कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में अपाचे बाइक (Apache bike) नहीं मिलने पर दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. दूल्हे ने फेरों से ठीक पहले अपाचे बाइक की डिमांड कर दी और विवाद करने लगा, जबकि दुल्हन पक्ष ने होंडा शाइन गाड़ी (Honda Shine) दे रहे थे. जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को समझाया, तो वह विफर गया. दूल्हे और उसके भाइयों ने मिलकर दुल्हन के भाई और अन्य लोगों के साथ मारपीट की और खाने पीने का सामान भी उठा कर फेंक दिया. जिसके बाद दूल्हा अपने पिता और भाई के साथ वहां से भाग निकला. शिकायत पर जनकगंज थाना पुलिस ने दूल्हे सहित चार अन्य लोगों पर दहेज और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल 8 फरवरी को लक्ष्मी गंज स्थित आराधना मैरिज गार्डन में कुशवाह परिवार की बेटी की शादी थी. परिवार बहोड़ापुर क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी में रहता है. बारात माधवगंज के बेलदारो का पूरा तारागंज से आई हुई थी. बारात का दुल्हन पक्ष ने खूब स्वागत सत्कार किया. स्टेज पर जयमाला भी हो गई. इसी दौरान दूल्हा मोनू कुशवाह स्टेज से मंडप के लिए जाने लगा, तो उसने देखा कि दहेज में उसे होंडा शाइन बाइक दी जा रही है. मंडप पर पहुंचते ही सबसे पहले उसने अपाचे बाइक की मांग रख दी.
जिद पर अड़ते हुए कहा कि यदि अपाचे बाइक नहीं मिली तो वह फेरे नहीं लेगा. लड़की के भाई और पिता ने दूल्हा मोनू कुशवाह को खूब समझाया मिन्नते और खूब गड़बड़ाया भी, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गया था और शादी तोड़ने की धमकी देने लगा. जब दुल्हन के भाई ने इसका विरोध किया, तो दूल्हा और उसके भाई ने दुल्हन के भाई राहुल कुशवाह और अन्य लोगों के साथ बेतहाशा मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद दूल्हा अपने भाई के साथ वहां से भाग निकला. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
दुल्हन के भाई का कहना है कि शादी तय होने के समय दहेज की कोई भी मांग वर पक्ष ने नहीं रखी थी. उसके बावजूद उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से घर गृहस्ती का सारा सामान और साइन गाड़ी दी थी, लेकिन फेरो से ठीक पहले दूल्हे ने अपाचे गाड़ी की मांग की और जब उन्हें समझाया तो उसने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी. ऐसे में परिवार ने तय किया कि ऐसे दहेज लोभियों के घर वह अपनी बहन बेटी की शादी नहीं करेंगे.
बहरहाल दुल्हन और उसके भाई ने जनकगंज थाने पहुंच मामले की शिकायत की है. जिस पर जनक गंज थाना पुलिस ने दूल्हा मोनू कुशवाह उसके पिता गुड्डू भाई गोपी और गुलशन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक