कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर से हेल्थ सिस्टम को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। करोड़ों की लागत से तैयार अस्पताल में मरीजों के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है। हालात यह है कि मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने के लिए चादर पर बैठाकर खींचकर ले जाना पड़ रहा है। ताजा घटना ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह के हजार बिस्तर के नए अस्पताल की है। जहां बुजुर्ग पेशेंट को चादर पर बैठाकर खींचने का वीडियो वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर ओपीडी में एक महिला अपने ससुर का उपचार कराने के लिए यहां पहुंची थी। ससुर कृष्ण ओझा को साइकिल से गिरने पर पैर में चोट लगी और उनकी हड्डी टूट गई थी। इसी का इलाज कराने लिए महिला आर्थोपेडिक विभाग में दिखाने पहुंची थी। यहां पर डाक्टर ने परामर्श दिया कि उसे जेएएच के ट्रामा में भर्ती कराया जाए। कृष्ण ओझा भिंड के रहने वाले है। वर्तमान में ग्वालियर के सूबे की गोठ इलाके में रहते हैं।
जब महिला ने ससुर को ओपीडी से बाहर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की तलाश की तो नहीं मिला। तब वह साथ में लेकर आई चादर को जमीन पर बिछाकर और उस पर अपने ससुर को बैठाकर खुद चादर को खींचकर बाहर तक लेकर आई। जहां पर किराए से आटो कर वह जेएएच के ट्रामा लेकर पहुंची। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जो अपने आप में हैरान करने वाला है।
वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अक्षय निगम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह मामला आज ही सुबह संज्ञान में आया है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। ऐसी तस्वीर नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1000 बिस्तर के अस्पताल में 60 से ज्यादा स्ट्रेचर उपलब्ध है। यह सभी स्ट्रेचर अलग-अलग डिपार्टमेंट को दिए गए है।
10 स्ट्रेचर की व्यवस्था मुख्य गेट पर भी की गई है। गांव और आसपास के क्षेत्र से मरीज आते हैं, वह कैंपस के रास्ते को और व्यवस्थाओं को नहीं समझ पाते हैं। जल्दबाजी में इस तरह के कदम उठाते हैं जो स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर को खराब करते हैं। डीन ने कहा कि सेवा भारती के माध्यम से सहायता केंद्र खोला गया है। मरीजों और उनके अटेंडरों की सहायता के लिए अब डिस्प्ले बोर्ड के साथ एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है ताकि वह अस्पताल की व्यवस्थाओं का सही ढंग से लाभ ले सके।
मामले में बीजेपी-कांग्रेस हुई आमने सामने
अस्पताल में मरीज़ को चादर पर बैठा खींचने के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि एक हज़ार बिस्तर के अस्पताल में स्ट्रेचर न मिलने की ये घटना बताती है कि BJP के विकास की हकीकत क्या है। सरकार ने अस्पताल बना दिए लेकिन डॉक्टर्स की कमी है स्ट्रेचर नही मिल पाते हैं। उधर कांग्रेस के तंज पर ऊर्जामंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने जनता की सुविधा के लिए इलाज़ के लिए अस्पताल बनाएं है, कुछ कमियां आती रहती है जिनको दूर किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक