कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में शनिवार से 5 दिनों तक चलने वाले उद्भव इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल की शुरुआत हुई। इस अंतरराष्ट्रीय डांस कार्निवल में पांच देशों की 30 टीमें शामिल हुईं हैं। फेस्टिवल में भारत के साथ-साथ ही ताईवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के 700 से ज्यादा कलाकार शामिल होने आए हैं। शनिवार की शाम डांस फेस्टिवल का कार्निवाल के साथ रंगारंग आगाज हुआ।

सफर के दौरान मौत से सामना, देखिए VIDEO: चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा

फूलबाग मैदान से कार्निवाल शुरु हुआ, जिसमें भारत सहित पांच देशों के कलाकारों ने मार्च निकाला। इस दौरान शहर के चौराहों पर ताईवान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और श्रीलंका के कलाकारों ने अपने देशों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। रंगारंग प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सड़कें जाम हो गई। विदेशी के कलाकार भारत में आकर काफी खुश नजर आए।

चाचा ने किया रिश्ते का कत्ल: एकतरफा प्यार में भतीजी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया रेप, फिर कर दी हत्या, 10 दिन बाद खुलासा

ताइवानी कलाकरों ने कहा कि भारत की संस्कृति सम्रद्ध है, जबकि ताइवान की कल्चर से बहुत अलग है। यही वजह है कि भारत में आने के बाद उनको बहुत कुछ सीखने जानने को मिलेगा। वहीं कश्मीरी कलाकारों ने कहा कि वो पहली बार ग्वालियर में कश्मीरी लोक संस्कृति की प्रस्तुतियां देने आएं हैं। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत: मायके और ससुराल पक्ष अस्पताल के बाहर भिड़े, जमकर हुई हाथापाई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर ने कहा कि भारत और ताइवान संस्कृति और शिक्षा के कई कार्यक्रम कर रहे हैं। दोनों देशों के कलाकार एक दूसरे देशों में जाकर बहुत कुछ सीख रहे हैं और अब कोविड के बाद पहली बार ताईवान की टीम भारत आकर खुश है।

महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी: आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने किया हंगामा, असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus