कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर यानि उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) का गृहनगर, जहां लगातार वह विकास को लेकर दौरे कर रहे हैं। यही वजह है कि एक सप्ताह में उनका दूसरा दौरा आज फिर हुआ। इस दौरान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में चल रहे केंद्र और राज्य सरकार के प्रोजेक्टों की समीक्षा की। साथ ही मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया। वहीं स्मार्ट सिटी के काम खासकर निर्माणधीन थीम रोड की बदहाली और खराब निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

MP; असिस्टेंट प्रोफेसर को पीटा, 2 आरोपी अरेस्ट: पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, नकल रोकने पर की थी पिटाई

बता दें कि ग्वालियर में इन दिनों केंद्र और राज्य सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं। सरकार की कोशिश ये है कि इन प्रोजेक्टों को विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक पूरा कर लिया जाएं, जिससे चुनाव में इसका फायदा मिल सके। इसको लेकर इन प्रोजेक्टों की मॉनटरिंग की जिम्मेदारी खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल रखी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज निर्माणाधीन आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड़, थीम रोड़, मल्टीलेवल कार पार्किंग और शासकीय प्रेस में निर्मित किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इंदौर में वकील को धमकाने वाले बदमाश अरेस्ट: हिंदूवादियों की पैरवी करने पर ‘सर तन से जुदा’ करने की दी थी धमकी, गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन प्रोजेक्टों का किया निरीक्षण

  • स्वर्ण रेखा पर निर्मित किए जा रहे एलीवेटेड रोड़ का निरीक्षण किया। एलीवेटेड रोड़ के लिअ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाए।
  • स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित की जा रही स्मार्ट रोड़ थीम रोड का भी निरीक्षण किया। 31 मई तक स्मार्ट रोड़ का काम पूरा करने का आदेश दिया।
  • महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से बनाए जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग, निर्माणाधीन पैदल मार्ग और गवर्नमेंट प्रेस के साथ ही महाराज बाड़े के उद्यान का भी अवलोकन किया।
  • प्रिंटिंग प्रेस में तैयार किए जाने वाले औद्योगिक म्यूजियम के संबंध में भी अधिकारियों से बात की है। म्यूजियम में ग्वालियर के उद्योगों का जो इतिहास है उसे संजोया जाएगा।
  • ग्वालियर में आईएसबीटी का निर्माण 54 करोड़ 44 लाख रूपए से, स्मार्ट रोड़ परियोजना 300 करोड़ रूपए और प्रेस बिल्डिंग में औद्योगिक म्यूजियम का निर्माण 5 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से किया जा रहा है।

‘पूरे देश में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल’: तहसीलदार का VIDEO वायरल, बोले- घूस को हम बंद नहीं कर सकते

ठेकेदारों को लगाई फटकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के आधिकारियों और ठेकेदार की जमकर फटकार भी लगाई है। जिसके पीछे वजह ये है कि एक तो काम तय सीमा में नहीं हो रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर कामों की घटिया क्वालिटी को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। यही वजह है कि सिंधिया ने थीम रोड तैयार हुए फाउंटेन में गंदगी और काई देखकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही फाउंटेन समेत आसपास की कई जगहों पर मार्बल और टाइल्स के टूटने, उखड़ने पर भी जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार को फटकार लगाई।

MP में वकील से रिश्वत लेना पड़ा महंगा: नगर निगम का सहायक संपत्तिकर अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार, 2 हजार में बेचा था ईमान

तय समय सीमा में काम पूरा करने के दिए निर्देश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि माधव महाराज के दौर में बनी इमारतें आज भी उसी हालत में मौजूद हैं, लेकिन यहां तो कुछ दिन पहले बने काम ही धराशाई होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि थीम रोड सहित सभी कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। खासकर थीम रोड को लेकर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों से कहा गया है कि गुणवत्ता को बेहतर किया जाए, क्योंकि विकास कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंधिया का यह भी कहना है कि 31 मई तक थीम रोड का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द प्रदेश के सीएम के हाथों इसका शुभारंभ कराया जा सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus