कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरी ना किसी से दोस्ती (friendship) है और ना ही किसी से दुश्मनी (enmity) है। हमारा एक ही मकसद है, वह जनसेवा (public service), विकास (development) और प्रगति (progress)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सभी जगह विकास और प्रगति हो प्रदेश तरक्की करें।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवासीय ग्वालियर (Gwalior) दौरे पर पहुंचे है। जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। सिंधिया ओलावृष्टि से प्रभावित इलाके का जायजा लेंगे। रानीघाटी और घाटीगांव क्षेत्र में किसानों से मुलाकात करेंगे। किसानों को जल्द मुआवजा मिले इसके लिए प्रशासन के साथ चर्चा भी करेंगे। इसके अलावा पार्टी और निजी आयोजनों में भी शिरकत करेंगे। 19 मार्च को सुबह निजी आयोजनों में शामिल होंगे। कल दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान ‘राहुल गांधी से 16 साल की दोस्ती और 3 साल बीजेपी का सफर, सियासी बदलाव और आज के राजनीतिक दृश्य का चुनाव में असर’ वाले सवाल पर कहा कि मेरी ना किसी से दोस्ती है और ना ही किसी से दुश्मनी है। सिंधिया परिवार का इतिहास सभी ने देखा है। हमारा एक ही मकसद है वह जनसेवा विकास और प्रगति। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी जगह विकास और प्रगति हो प्रदेश तरक्की करें।
राहुल गांधी देश से माफी मांगे- सिंधिया
लंदन में की गई टिप्पणी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत माता और देश की संस्कृति की आन बान शान को विदेश में जाकर ठेस पहुंचाई। विदेश में जाकर विदेशी संसद और कार्यक्रमों में देश के सम्मान को ठेस पहुंचाई है, राहुल गांधी को आगे आकर देश से जरूर माफी मांगना चाहिए।
सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंच रही योजनाएं
उन्होंने कहा कि अभी-अभी उत्तराखंड (Uttarakhand) का दौरा भी किया है। चीन की सीमा से जुड़े गांव का भ्रमण भी किया है। पीएम मोदी ने सभी 70 मंत्रियों को वहां के एक-एक गांव के साथ ही सिक्किम (Sikkim), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), लद्दाख (Ladakh) भेजा है, उन सीमावर्ती क्षेत्रों में सरकार की योजनाओ को पहुंचाया जा रहा है।
सिंधिया ने कहा कि जिन गांव में आज तक कोई नेता नहीं गया हो वहां पर पीएम मोदी ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को भेजकर जानकारी ली है। इस बात की बहुत खुशी है कि पीएम मोदी के प्रयासों से आज सीमावर्ती 350 की जनसंख्या वाले गांवों में भी उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana) के साथ ही नल जल योजना (Nal Jal Yojana) और सड़कें बेहतर हो चुकी है।
ओलावृष्टि को लेकर कही ये बात
ग्वालियर चंबल संभाग (Gwalior-Chambal) में ओलावृष्टि (hailstorm) को लेकर सिंधिया ने कहा कि समूचे क्षेत्र और संभाग में कई जगह ओलावृष्टि हुई है। अशोकनगर जिले (Ashoknagar) खासकर मुंगावली क्षेत्र (Mungaoli), ग्वालियर के घाटीगांव रानी घाटी इलाके में ओलावृष्टि काफी हुई है, जिससे फसल का काफी नुकसान हुआ है। जनप्रतिनिधि और कलेक्टर को निर्देश दिए हैं। गांव गांव जाकर क्षेत्र का जायजा लिया जाए। किसान अन्नदाता देश की शान और सम्मान है। पूरी सरकार किसानों के साथ खड़ी हुई है। प्रकृति का प्रकोप है इसमें हम सभी अन्नदाताओं के साथ खड़े है।
प्रदेश में बढ़ेगी हवाई सेवाएं
मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के अलावा अन्य एयरपोर्ट से भी अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन (international) जल्द शुरू होगा। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी में आने वाले दिनों में कोशिश है कि हवाई सेवाएं आवागमन बढ़े। अभी प्रदेश के इंदौर से ही अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है। कोशिश है एमपी के अन्य जगहों से भी अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन जोड़ा जाए। एयरलाइंस कंपनियों से हमारी चर्चा हो रही है, जल्द इंदौर-शारजाह (Indore to Sharjah) कनेक्शन शुरू हो इस ओर भी काम किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों की शारजाह जाने में काफी रुचि है। प्रदेशवासी जल्द इंदौर से शारजाह हवाई सेवा का लुत्फ ले सकेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक