कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने जब एक बुजुर्ग महिला ने अपनी झोली फैला कर भीख मांगी तो उन्होंने वृद्ध महिला की झोली को बन्द कर मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि मां आपको कोई परेशानी नहीं आने दूंगा. सिंधिया के इस व्यवहार को देख वहां मौजूद प्रदर्शनकारी महिलाएं और पुरुष स्तब्ध रह गए.

दोस्त को जिंदा जलायाः पार्टी के दौरान दूसरे के घर से रोटी लाने पर हुआ विवाद, जालिम दोस्तों ने केरोसिन डालकर जला दिया, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘ब्रा’ को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल बयान देने वाली श्वेता तिवारी से Lalluram.com की खास बातचीत, अभिनेत्री ने कई मुद्दों पर रखी अपनी बेबाक राय

ये है पूरा मामला

दरअसल, हजीरा मंडी के सब्जी विक्रेता गुरुवार को बड़ी संख्या में स्मार्ट सिटी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. प्रदर्शन का नेतृत्व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा कर रहे थे. इस प्रदर्शन में बुजुर्ग महिला दुकानदार भी पहुंची थी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया जैसे ही बैठक लेने स्मार्ट सिटी ऑफिस के बाहर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सिंधिया के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए.  इसे सुनकर सिंधिया प्रदर्शनकारी सब्जी विक्रेताओं के पास पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया.  इस बीच वहां मौजूद एक वृद्ध महिला उनके सामने झोली फैला कर भीख मांगने लगी,  जिस पर सिंधिया असहज हो गए और वृद्ध महिला की झोली को बंद करते हुए कहां कि मां आपको कोई परेशानी नहीं आने दूंगा.  इसके बाद सिंधिया ने सभी प्रदर्शनकारियों को संबोधित भी किया और आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द निदान निकाला जाएगा.

गौरी ने किया गौरवान्वितः उत्तराखंड के 18 हजार फीट ऊंची चंद्रशिला की चोटी पर फहराया तिरंगा, एवरेस्ट को फतह करने का है लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों के साथ हजीरा सब्जी मंडी को लेकर बैठक भी की और प्रशासन से चर्चा के बाद जल्द उचित निर्णय लेने की बात कही है. बता दें कि हजीरा सब्जी मंडी से सभी दुकानदारों को बीते 15 दिन पहले विस्थापित कर इंटक मैदान में जगह दी गई है, लेकिन वहां पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते सब्जी विक्रेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी सब्जी दुकानदारों को समर्थन दिया है.

‘ब्रा’ वाले बयान पर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बढ़ी मुश्किलें, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कमिश्वर से मांगी रिपोर्ट, इधर हिंदू संगठन ने माफी मांगने की धमकी दी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus