कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा नगर पालिका के बाहर बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों का अनोखा प्रदर्शन देखने के मिला। विरोध कर रहे पार्षदों ने ढोल बाजे के साथ मुख्य सड़क पर गाय, बकरी, मुर्गी, कुत्ते सहित अन्य जानवरों को घुमाया। फिर नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर उन्हें बांध दिया और धरने पर बैठ गए। पार्षदों ने कहा कि हमारे वार्डों में शायद जानवर ही रहते हैं, इसलिए इंसानों की समस्या सुनने के लिए परिषद नहीं हो रही हैं।
दरअसल, 30 पार्षदों वाली नगर पालिका परिषद डबरा में बुधवार को परिषद का सम्मेलन आयोजित किया गया, लेकिन जब परिषद सम्मेलन में शामिल होने के लिए पार्षद पहुंचे तो उन्हें परिषद कार्यालय के बाहर ताला लगा हुआ मिला। मौके पर डबरा सीएमओ (CMO) के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष भी नदारद रहे। इस तस्वीर को देख परिषद में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के चार कांग्रेस के चार और निर्दलीय दो पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा ना करने का आरोप लगाया और गाय, बकरी, कुत्ता, मुर्गी सहित अन्य जानवरों को ढोल नगाड़े के साथ डबरा शहर के मुख्य रास्तों पर घुमाया। फिर उन्हें डबरा नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर बांध दिया और वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए।
नाराज पार्षदों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। लगातार क्षेत्र में विकास कार्यों की मांग की जा रही है, लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्याओं का निदान ना निकालने की जगह उल्टा परिषद सम्मेलन से ही नदारद नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि पार्षदों के इस धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौके पर पहुंचे। जानकारी लगने पर परिषद सम्मेलन सभागार का ताला खुलवाया गया। जिसमें सभी नाराज पार्षद अंदर जाकर बैठे लेकिन शेष अन्य पार्षदों के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के ना होने के चलते परिषद का सम्मेलन आयोजित नहीं हो सका। धरना देने वाले पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह का व्यवहार आगे हुआ तो वह और बड़ा आंदोलन करेंगे। फिलहाल इस घटनाक्रम की शिकायत वह डबरा SDM को ज्ञापन सौंप कर करेंगे। साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री को मेल के जरिये शिकायत पत्र भेजेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक