कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंचे एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सिपाहियों और पुलिस अफसरों ने इस व्यक्ति को पकड़ कर जान देने से रोक लिया। आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला और पुरुष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शख्स का आरोप है कि पिछले 5 साल से यह महिला और पुरुष उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इन लोगों ने उसके खिलाफ थाने में FIR भी दर्ज करवा दी थी और जब वह बहोड़ापुर थाने में शिकायत करने गया तो उसके सुनवाई नहीं है। इसी के चलते वह जान देने के लिए SP ऑफिस पहुंचा था

Read More: MP Weather Update: अप्रैल में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, रायसेन के 6 से अधिक गांवों में हुई ओलावृष्टि

पुलिस कंट्रोल रूम में और उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा बहोड़ापुर निवासी मनीष आर्य ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। मनीष ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला और पुरुष पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की। जैसे ही मनीष ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेला तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आए और उन्होंने मनीष को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने मनीष को जान देने से बचा लिया और उसके बाद उसे अकेले में ले जाकर गहन पूछताछ की। मनीष ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला और पुरुष उसे पिछले 5 सालों से प्रताड़ित कर रहे हैं।

उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया

इन लोगों ने उसके खिलाफ बहोड़ापुर थाने में क्रॉस केस भी दर्ज करवा रखा है। इसके बाद भी इन लोगों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया जब परेशान होकर वह बहोड़ापुर थाने पहुंचा तो वहां पुलिसवालों ने उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और उसे भगा दिया। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मनीष से पूछताछ की गई है उसे कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, साथ ही उसको परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर थाने में मनीष की सुनवाई नहीं हुई होगी इसकी जांच करके पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: MP में बढ़ रहा कोरोना: पिछले 24 घंटे में 26 नए केस, सबसे अधिक भोपाल से, बीजेपी सांसद भी कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus