कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शराब बुरी चीज है। शराब, पीने वाले को ही नहीं, बल्कि उसके परिवार को बर्बाद कर देती है। लेकिन मध्य प्रदेश में शराब की वजह से पुलिस ने गंभीर अपराध को सुलाने में कामयाबी पाई है। पढ़िए पूरी खबर…

मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग में दोहरे हत्याकांड की एक ऐसी अनसुलझी गुत्थी जिसे पुलिस नहीं सुलझा पा रही थी, उसे शराब के नशे में डूबे आरोपी की फिसली जुबान ने खुद ही उजागर कर दिया। नशे में धुत्त आरोपी ने अपनी पत्नी और 8 साल के बेटे के हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है।

MP में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर महिला की मौत, धड़ से अलग हुआ सिर, इधर अधजली हालत में मिला 18 वर्षीय युवक

दरअसल, यह पूरा मामला दतिया जिले का है, जहां साल 2020 में आस्था नाम की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, वहीं कुछ साल बाद 2022 में उस महिला के 8 साल के बेटे की हत्या कर दी गई। इस अनसुलझी पहेली को सुलझाने में दतिया पुलिस लगी हुई थी, इसी दौरान एक शराबी जो ग्वालियर के शराब आहते में बैठा था। वह नशे में धुत्त होकर अपने साथ मौजूद आदमी को अचानक बताने लगा कि जैसे उसने अपनी पहली पत्नी और बेटे की हत्या की। वैसे ही वह दूसरी पत्नी की भी हत्या कर देगा, क्योंकि आज तक पुलिस को कुछ पता नही चल सका है। लेकिन इस बार आरोपी नशे में खुद ही अपने जाल में फंस गया, क्योंकि जिस आदमी को वह नशे में धुत होकर बडी ही होशियारी के साथ हत्या की कहानी सुना रहा था वह क्राइम ब्रांच का एक मुखबिर था, बस फिर क्या तत्काल क्राइम ब्रांच अधिकारियों को सूचना मिली और मौके से उसे दबोच लिया गया।

नेता प्रतिपक्ष का एमपी सरकार पर सनसनीखेज आरोपः बोले- घर के गेट के बाहर पड़े मिले आमंत्रण कार्ड, ऐसे आमंत्रण पर ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण में नहीं जाएगा गोविंद सिंह

जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में उसने अपनी पत्नी आस्था की हत्या कर रतनगढ़ के जंगल में शव को जला दिया था। वहीं मार्च 2022 में 8 साल के बेटे की हत्या कर फेंक दिया था। दोनों की हत्या दतिया के भांडेर रोड में की। आरोपी राजा उर्फ शिवराज चौहान होरीपुरा दतिया का रहने वाला है और हत्याकांड का मामला भी दतिया जिले का था, ऐसे में ग्वालियर क्राइम ब्रान्च ने आरोपी को दतिया पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus