भूपेंद्र सिंह भैदोरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक को आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लात घूसे और डंडे से जमकर पिटाई कर दी है। इधर ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में लूटपाट और चोरी करने वाली गैंग की दो महिला सदस्यों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है।
युवक के साथ बीच सड़क मारपीट
ग्वालियर शहर में युवक के साथ मारपीट का यह वीडियो विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के न्यू हाईकोर्ट रोड का बताया जा रहा है। युवक की जिन बदमाशों ने रास्ता रोककर मारपीट की है उसका कारण कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कल जब यह युवक देर शाम जीवाजी विश्वविद्यालय न्यू हाईकोर्ट रोड पर पैदल जा रहा था, तभी बदमाशों में रास्ता रोककर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान वहां सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
वहां खडे किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो फुटेज के आधार पर युवक से मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी दोनों ही पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
चोरी करने वाली गैंग की दो महिला सदस्य गिरफ्तार
इधर, जीआरपी ने ट्रेनों में लूट और चोरी करने वाली मेला ग्राउंड स्थित झुग्गी झोपड़ी से चोर गैंग की 2 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों से जीआरपी ने चोरी के सोने-चांदी के जेवर और नकदी की बरामद की है। पूछताछ में दोनों महिला आरोपियों ने चोरी के जुर्म को स्वीकार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में एक चोरी और एक लूट की वारदात का खुलासा हुआ है। बता दें कि चोर गैंग ग्वालियर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के चलते ही लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। फिलहाल दोनों आरोपी से जीआरपी की पूछताछ जारी है, जिससे चोर गैंग से संबंधित और भी खुलासे हो सकते हैं।
MP में 100 फीट गहरे खाई में गिरा ट्रक: बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक