कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में एक महिला आरक्षक (Female Constable) ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गई। ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) बढ़वाने के नाम पर खाते की जानकारी मांगी। जानकारी देने के बाद महिला आरक्षक के खाते से 22 हजार रुपये निकाल लिए। फिलहाल साइबर सेल ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला हजीरा स्थित न्यू कॉलोनी नंबर एक का है। जानकारी के मुताबिक, महिला आरक्षक लक्ष्मी तोमर एसपी ऑफिस में पदस्थ है। आरक्षक लक्ष्मी के पास कॉल आया, ठग ने उन्हें खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अफसर बताया। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर खाते की जानकारी मांगी। पुलिसकर्मी लक्ष्मी तोमर को अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाना थी, इसलिए उन्होंने जानकारी दे दी। जिसके बाद उनके खाते से 22 हजार रुपये निकाल लिए।

CSP के गार्ड को लगी गोली: सरकारी पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, गर्दन से माथे को चीरते हुए गाड़ी की छत से बाहर निकली, हालत गंभीर

इस बात की जानकारी पुलिस आरक्षक को तब पता चली जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। इसके बाद लक्ष्मी तोमर ने खाता ब्लॉक कराया और साइबर सेल में शिकायत की है। साइबर सेल ने महिला आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

आत्महत्या का LIVE VIDEO: तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus