कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में सीएसपी महाराजपुरा के गार्ड को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की घटना सामने आई है। गोली गार्ड केंद्र सिंह किरार के गर्दन में लगी जो माथे से बाहर निकली और सरकारी वाहन की गाड़ी की छत को फाड़ते हुए बाहर निकल गई। गोली लगने के बाद गार्ड केंद्र सिंह किरार ने सीएसपी के घर की घंटी बजा कर उनको जानकारी दी। लहूलुहान हालत में गार्ड को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दरअसल यह पूरा घटनाक्रम सिरोल थाना अंतर्गत डीबी सिटी का है। जहां सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया रहते हैं, गार्ड केंद्र सिंह किरार भी सीएसपी के घर के बाहर उनके सरकारी वाहन में बैठा हुआ था। तभी देर रात अचानक संदिग्ध हालत में केंद्र सिंह के गोली लगी। सरकारी पिस्टल से लगी गोली केंद्र सिंह की गर्दन में लगी जो माथे के बाहर निकलते हुए सरकारी वाहन की छत को फाड़ कर बाहर निकल गई। गोली लगने के बाद केंद्र सिंह ने सीएसपी के घर के बाहर लगी घंटी को बजा कर खुद ही उनको जानकारी दी। लहूलुहान हालत में सीएसपी रवि भदोरिया गार्ड केंद्र सिंह को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां लंबे वक्त तक चले ऑपरेशन के बाद केंद्र सिंह की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Burhanpur में मौत की Race का VIDEO! रात होते ही फोरलेन बन जाता है तांगा गाड़ी की रेस का अड्डा, राहगीर हो चुके दुर्घटना का शिकार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

हालांकि गोली माथे से होकर बाहर निकली है, ऐसे में केंद्र सिंह का सिटी स्कैन कराया जा रहा है। लिहाजा अगले 48 घंटे केंद्र सिंह के लिए कठिनाई भरे हो सकते हैं। वहीं केंद्र सिंह को गोली कैसे लगी इस बात की पड़ताल के लिए फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई है। खुद एसएसपी राजेश चंदेल और अन्य आला अधिकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे। एसएसपी ने घायल केंद्र सिंह के परिजनों से भी बातचीत की, हालांकि गोली किन परिस्थितियों में लगी या मारी है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

आत्महत्या का LIVE VIDEO: तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

सीएसपी विजय भदौरिया का कहना है कि ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है, ऐसे में केंद्र सिंह की हालत फिलहाल खतरे से बाहर मानी जा सकती है, लेकिन सिटी स्कैन के बाद और काफी कुछ साफ हो सकेगा। वहीं केंद्र सिंह के परिजनों का भी कहना है कि यह सब घटनाक्रम कैसे हुआ उन्हें यह मालूम नहीं है, लेकिन केंद्र सिंह खुद को कभी गोली नहीं मार सकते हैं। वहीं एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि सरकारी पिस्टल से गोली कैसे चली?, पिस्टल से गोली कितनी बार चली? क्या गार्ड ने खुद को गोली मारी या फिर कोई अन्य कारण रहा है यह सारे जवाब फॉरेंसिक टीम तलाश रही है। गार्ड केंद्र सिंह फिलहाल बोलने की स्थिति में भी नहीं है, ऐसे में उनके पूरी तरह से ठीक होने के साथ ही आगे की जांच में घटना से जुड़ी अन्य जानकारी साफ हो सकेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus