कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, ग्वालियर के दो थानों में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है जिसमे शराब का अड्डा और हाथ भट्टी की बनी हजारों लीटर देसी शराब और 5 हजार लीटर गुड़ लाहन बरामद कर नष्ट किया है।
नशे में टल्ली राजस्व निरीक्षक निलंबित: शराब पीकर चेक पोस्ट पर कर रहा था ड्यूटी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
दरअसल ग्वालियर की मोहना पुलिस को सूचना मिली थी कि घाटीगांव सर्कल के बरसाना गांव में कंजारों के द्वारा शराब के डेरे चल रहे हैं। मोहना पुलिस ने घाटीगांव सर्कल बरसाना गांव में जब छापा मारा तो पुलिस को यहां से 5 हज़ार लीटर गुड़ लाहन और 1200 लिटर अवैध कच्ची शराब मिली है। जिसे पुलिस ने जब्त कर नष्ट कर दिया है। खास बात यह है कि यह सभी हाथ भट्टी पर शराब महिलाएं बना रही थीं। जबकि पुरुष उनके साथ सहयोग कर रहे थे।
आचार संहिता से बेखबर नेताजी, पुलिस ने काटा चालान, कार पर लगी पदनाम की प्लेट भी हटवाई
पुलिस की छापेमारी को देखकर पुरुष सदस्य जंगल में भाग निकले। मौके से पुलिस ने दो कंजर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके घरों से भी जमीन के अंदर धंसे दो ड्रम शराब के जब्त किए गए हैं। इस मामले में तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। बरामद शराब और उपकरणों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक