सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर यूपी ले गया और विशेष धर्म के लोगों से सौदा कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पैसों को लेकर विवाद हुआ और पड़ोसी महिला ने पुलिस को बुला दिया। हालांकि, पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला शहर के भितरवार थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 8 अगस्त को नाबालिग बच्ची लापता हो गई थी। जब परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि बच्ची को डडूमर निवासी नैनू परिहार के साथ ले गया है। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। 2 दिन बाद बच्ची को उत्तर प्रदेश के झांसी से दस्तयाब हो किया गया।
मामले में नया मोड़ तब आया, जब बच्ची को परिजन मेडिकल कराने सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पिता ने बताया कि बेटी को युवक पहले बहला फुसलाकर कर ले गया था। झांसी ले जाकर उसने मुस्लिम समाज के युवकों शाहरुख खान, हारून खान और अजीम अंसारी से उसका सौदा कर दिया। पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ तो पड़ोस में रहने वाली महिला ने झांसी पुलिस को 112 पर कॉल कर बुला लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने साथ थाने लेकर पहुंची। जहां से परिजनों को कॉल किया गया, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद भितरवार पुलिस झांसी पहुंची और बच्ची को वापस लेकर आई। अगर विवाद नहीं होता तो बच्ची के साथ न जाने की कितनी बड़ी घटना घट जाती और पुलिस अपहरण के मामले में ही उलझी रहती। इधर, भितरवार थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने नाबालिग के सौदे वाली बात को झूठा बताया है।
थाना प्रभारी का कहना है कि नाबालिग घर से गायब हुई थी। गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था और अब अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे झांसी से दस्तयाब कर लिया गया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है कि वह वहां कैसे पहुंची थी और क्या घटनाक्रम है। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक