कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में इस समय B.Ed की परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन एक स्टूडेंट के नकल करने के तरीके देख कर टीचर भी अचंभित में रह गए। छात्रा अपनी हथेली पर नकल लिखकर आई थी। लेकिन पर्यवेक्षक ने उसे नकल करते हुए पकड़ लिया।

दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में बुधवार को दोपहर 2 से 5 की पाली में B.Ed द्वितीय सेमेस्टर का पेपर हो रहा था। यहां 12 सौ परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। कक्ष क्रमांक 8 में तैनात महिला पर्यवेक्षक को एक छात्रा द्वारा अपनी हथेली को बार बार देखे जाने पर कुछ शक हुआ और जब महिला पर्यवेक्षक छात्रा के पास पहुंची तो उसके बाएं हाथ की हथेली में कई प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। उसने बड़े सलीके से हथेली से उंगलियों तक पर लिखा हुआ था। जिसके बादल महिला पर्यवेक्षक ने छात्रा के खिलाफ प्रकरण तैयार कराया। नियमानुसार नकल की प्रति भी अनुचित साधन के प्रयोग के प्रकरण में जब्त की जाती है, लेकिन छात्रा हथेली और उंगलियों पर प्रश्नों के उत्तर लिख कर लाई थी, इसलिए उसके हाथ की फोटो कॉपी करके मूल कॉपी से उसे जोड़ दिया गया है। नकल प्रकरण बनाने के बाद छात्रा को दूसरी कॉपी दे दी गई।

Sehore News: स्कूल परिसर में करंट लगने से पहली क्लास की छात्रा की मौत, इधर कार से सागौन की तस्करी करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार

परीक्षा केंद्र के प्रभारी का कहना है कि इस मामले में गठित अनुचित साधन के प्रयोग वाली कमेटी जल्द ही सारे सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाएगी। बता दें कि इससे पहले चंबल के भिंड और मुरैना जिले में इस तरह के कई मामले आ चुके हैं।

कर को लेकर ‘कलह’: पानी शुल्क देने से मना करने पर महिलाओं ने शख्स को पीटा, तलवार से भी की हमला करने की कोशिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus