कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda) में हत्या के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला (Attack) हो गया। पुलिस वाहन पर आरोपी ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रधान आरक्षक को मामूली चोट आई है। वहीं पुलिस वाहन के कांच भी टूटे हैं। आरोपी और उसका मामा कार भी कार में मौजूद था। इसके बाद टिमरनी थाना पुलिस ने नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) की सिवनी मालवा थाने में आरोपित और उसके मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, चिराखान निवासी डंपर ड्राइवर अनिल माणिक की हत्या के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी हरदा जनपद अध्यक्ष के पति धर्मेंद्र पटेल को रविवार रात पकड़ने गई टिमरनी (Timarni Police) और करताना पुलिस की संयुक्त टीम पर आरोपियों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान प्रधान आरक्षक (Head Constable) शैलेंद्र धुर्वे को आंख के पास चोट आई है।
घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपित धर्मेंद्र पटेल के होने की सूचना थी। जिस पर थाना प्रभारी सुशील पटेल, उप निरीक्षक मनीष चौधरी, उप निरीक्षक अमित भारद्वाज, एएसआई राजेश रघुवंशी और प्रधान आरक्षक शांतिलाल, आरक्षक महेंद्र रघुवंशी, चालक निलेश तिवारी, शैलेंद्र भेज आरोपी को पकड़ने गये थे। पुलिस दो वाहनों के साथ वेयर हाउस के पास पहुंची। सामने से आ रही काले रंग की कार क्रमांक MP04-EC-1937 में आरोपित धर्मेंद्र पटेल बैठा था और कार उसका मामा विजय पटेल चला रहा था। पुलिसकर्मियों ने कार रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी के मामा विजय पटेल ने पुलिस के वाहन पर कार चढ़ा दी। इसमें पुलिस वाहन के गेट से प्रधान आरक्षक शैलेंद्र धुर्वे को चोट आई।
इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश्वरी महोवीया ने कहा कि अनिल माणिक हत्या का आरोपी धर्मेंद्र पटेल की सिवनी मालवा में होने की सूचना मिली थी। जिसे पकड़ने पुलिस टीम गई थी, जिस पर आरोपी ने हमला कर दिया और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें एक आरक्षक को चोट लगी है और थाना प्रभारी भी घायल होते होते बचे। इस पर सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित 353, 332, 427, 212 विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक