कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा में रविवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर आरोप लगाए हुए कई सवालों के जवाब मांगे है। साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल सिर्फ घोषणा करते है काम नहीं। उन्होंने कहा कि जैसे हमें दबाया जा रहा है, वैसे ही प्रेस वालों को भी दबाया जा रहा है। ताकि न्यूज़ न छपे, ये तो प्रजातंत्र की सीधे-सीधे हत्या कर रहे हैं। मंत्री जिस तरह से जिले को चलाना चहाते है उस तरह से हम नहीं चलाने देंगे।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने कृषि मंत्री से कई प्रश्नों के जवाब मांगे है। जिसमें खाद, किसानों को नहर से पानी नहीं मिलने, अवैध रेत उत्खनन, गड्ढेदार सड़क का भूमिपूजन सहित अन्य प्रश्नों के जबाब मांगे है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कृषि मंत्री कमल पटेल सिर्फ घोषणा करते है काम नहीं। इस दौरान पूर्व विधायक आरके दोगने ने नर्मदा से अवैध रेत उत्खनन का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अवैध उत्खनन करते हुए साफ दिख रहा है।
आरके दोगने ने कहा की कृषि मंत्री रोज घोषणाएं कर रहे है। जगह-जगह भूमिपूजन, उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ विकास नहीं हो रहा। मंत्री का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहे है, लेकिन इन्होंने एक भी विकास कार्य नहीं किया। वे विधायक रहे तब से आज तक उनका एक कार्य भी बता दें जो पूरा हो गया है। वे सिर्फ घोषणा करते है काम नहीं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को नहरों से पानी नहीं मिल रहा, जबकि डैम में पानी पर्याप्त मात्रा है। किसानों को खाद नहीं मिल रही, जबकि कृषि मंत्री बोल रहे है की पर्याप्त खाद है, तो फिर खाद गई कहा, किसानों को क्यों नहीं मिल रही। किसानों को पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है, जो किसानों की समस्या है।
आरके दोगने ने आगे कहा कि हरदा खंडवा रोड पर कमल पटेल ने पुराने रोड का भूमिपूजन कर दिया। सबसे पहले तो इन्हें शर्म आनी चाहिए कि ऐसे कार्यों के भूमिपूजन क्यों करें, जो रोड बना हुआ है। इसका क्या भूमिपूजन करना क्या गड्डो का भूमिपूजन करेंगे। गड्डे तो 5 हजार होंगे, तो क्या सबका भूमिपूजन करेंगे। यह दुर्भाग्य है हमारे क्षेत्र का ये भूमिपूजन करके भूल जाते है।
लोकतंत्र की हत्या कर रही भापजा
साथ ही फ्लेक्स वालों को मना कर दिया कि कांग्रेस का कोई फ्लेक्स नहीं लगेगा। ये कौन सा तरीका है। आपकी सरकार है तो क्या हमकों दबाओगे। जैसे हमें दबाया जा रहा है, वैसे ही प्रेस वालों को भी दबाया जा रहा है। ताकि न्यूज़ न छपे, ये तो प्रजातंत्र की सीधे-सीधे हत्या कर रहे हैं। मंत्री जिस तरह से जिले को चलाना चहाते है उस तरह से हम नहीं चलाने देंगे।
नगर पालिका चुनाव से पहले 104 कार्यो का भूमिपूजन किया था। उनका आज तक कोई काम नहीं हुआ है। हर 15 दिनों मे हम मीटिंग कर उनसे प्रश्न करेंगे की मंत्रीजी जबाब दें, कि क्या हुआ उनका जिनकी आपने घोषणा की थी। एक दिन पहले की एक घोषणा और कर दी कि एक सप्ताह के अंदर काम शुरू हो जाएगा। 24 घंटे में प्रस्ताव पास हो जाएगा। ऐसी कौनसी सरकार है जो 24 घंटे में काम कर देती है। 24 घंटे तो हो गये पर एक सप्ताह मे काम पूरा करने को कहा था देखते है यदि एक सप्ताह में काम नहीं होता है, तो हम इनके घर के सामने जाकर धरना देंगे और इनसे मांग करेंगे की उसको चालू कराइये।
राहुल गांधी पर आरोप लगाने से पहले खुद को देखे कृषि मंत्री
मंत्रीजी जिस तरह से राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे है कि यात्रा आने से पहले मांफी मांगे। इन्होंने जो किया है खुद 3-4 महीने जेल मे रहकर आये है। राहुल गांधी पर आरोप क्या लगाएंगे ये तो खुद को सोचना चाहिए ये खुद अपराधी घोषित हुए थे। हमारा तो उनसे यही कहना है कि तुम अपने नीचे देखिए अपने क्षेत्र का विकास करिए जो ज्यादा अच्छा रहेगा। राहुल गांधी पर तो आरोप लगाने के लिये मोदीजी और बहुत से राष्ट्रीय नेता है। जो आरोप लगाए तो समझ भी आता है। आप तो हरदा के लोगों का काम कर दीजिए वहीं अच्छा है।
कांग्रेस नेता दोगने ने कहा कि मंत्रीजी अपने आप को नर्मदा पुत्र कहते है तो आप देखिए नर्मदा मे पूरा अवैध उत्खनन नाव और पॉकलेन मशीन से चल रहा है। रोज हजारों डंपर चल रहे है। दिन में कहा गायब हो जाते है किसी को कोई पता नहीं है। रात मे सब एक साथ निकलते है। इसमें क्या कहते है ये हम देखते है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक