कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले (Harda) में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मां की अंत्येष्टि (funeral) में जा रहे बेटी और दामाद की सड़क हादसे (road accident) में मौत (death) हो गई। बताया गया कि महिला की घटना स्थल और उसके पति ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों पति-पत्नी के शवों का पोस्टमार्टम (post mortem) कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना हरदा नर्मदापुरम स्टेट हाइवे (Harda Narmadapuram State Highway) पर गांजल नदी (Ganjal River) के पुल के पास की है। जहां महिला अपने पति के साथ मां की अंत्येष्टि में खंडवा जिले (Khandwa) के ग्राम डोटखेड़ा (Dot Kheda) जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे गांजल नदी के पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक (Bike) को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram) के ग्राम चतरखेड़ा (Chatarkheda) निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के ग्राम चतरखेड़ा निवासी सुभद्रा बाई उम्र 42 वर्ष अपने पति भगवानदास कोरकू उम्र 45 वर्ष के साथ मां की अंत्येष्टि में खंडवा जिले के ग्राम डोटखेड़ा जा रहे थे। इस दौरान हरदा नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर गांजल नदी के पुल पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई और घायल भगवानदास को उपचार के लिए टिमरनी अस्पताल (Timarni Hospital) ले जाया गया, जहां से उसे हरदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
इधर मृतक के बेटे सुभम ने बताया कि कल गुरुवार को उसकी नानी का देहांत हो गया था। जिनकी अंत्येष्टि में दोनों पापा और मम्मी आज सुबह बाइक से जा रहे थे। जिनकी गांजल नदी पर सड़क हादसे में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक