अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो हिरण का शिकार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

दरअसल, बीती देर रात समीर और रियाजत अली ने ग्राम सुखरास में नहर के पास दो हिरण का शिकार किया था. समीर मांस बेचने में घूम रहा था. इस दौरान सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके कब्जे से 20 किलो मांस और चाकू जब्त किया. जबकि पुलिस ने आरोपी रियाजत के घर के पास से 15 किलो मांस बरामद किया है.

इस मामले पुलिस ने .22 एयर गन और पांच जिंदा कारतूस भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 429 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m