कपिल शर्मा, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में समय से पहले जन्मी 600 ग्राम वजन की बच्ची को जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने 84 दिन तक SNCU में रखकर उसे नई जिंदगी दी। बच्ची अब पूर्णत: स्वस्थ हो गई है। बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।
MP News: फिर हाथियों के दल ने दी दस्तक, दहशत में ग्रामीण, रात भर जागकर कर रहे घर-अनाज की रखवाली
दरअसल, देवास जिले की खातेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम बरछा की गर्भवती महिला सुहानी पति आनंद जाट के साथ अपने वाहन से 22 दिसंबर 2022 को इंदौर जा रहे थे। तभी गर्भवती सुहानी को पेट में दर्द होने के बाद रास्ते में ही प्रसव हो गया। मात्र 600 ग्राम वजन की बालिका को जन्म दिया। स्थिति की नजाकत देखते हुए पति आनंद जाट ने जच्चा-बच्चा को पास में हरदा अस्पताल पहुंचाया।
जहां नवजात बालिका को SNCU वॉर्ड में 84 दिनों तक गहन निगरानी में रखा गया। यहां डॉक्टर दीपक दुगाया और डॉक्टर सनी जुनेजा के मार्गदर्शन में स्टाफ ने उसकी देखभाल की। 84 दिन तक नर्स यशोदा चौकीकर, स्वेता बडेरिया, आरती, सारिका वर्मा, मनोरमा, प्रतिभा, राखी, नेहा और मनीषा ने मां की तरह देखभाल बच्ची की। जिससे समय से पहले जन्मी बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ हो गई। गुरुवार को बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपा दिया गया।
डाक्टर सनी जुनेजा ने बताया कि जब नवजात को अस्पताल लगाया गया था। वह प्रीटम डिलेवर था और लोवर फेट था, जिसका वजन मात्र 600 ग्राम था। 84 दिनों में सबसे ज्यादा शुरू के एक माह काफी परेशानी आई। इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए। बच्ची सांस लेना ही भूल जा रही थी, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी, जो आज हमारी मेहनत सफल हुई और शिवानी को उसके परिजनों को सौंपा दिया गया।
शर्मनाक ! अस्पताल ने नहीं भेजा शव वाहन, खाट पर शव रखकर ले जाने के लिए मजबूर हुए परिजन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक