कपिल शर्मा, हरदा। हरदा के भुवनखेड़ी के पास नहर किनारे मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। ड्राइवर की मौत को शुरुआती तौर पर एक एक्सीडेंट माना जा रहा था, लेकिन मामला हत्या का निकला। दरअसल, जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति और कृषि मंत्री कमल पटेल के ‘जीजा’ धर्मेंद्र पटेल ने दो लोगों के साथ मिलकर बैटरी चोरी के शक में अनिल माणिक की बैट से पीट-पीटकर हत्या की थी और हत्या को हादसा दिखाने के लिए सड़क पर शव फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी समेत दो जन फरार हैं।
MP में फिर एक युवती से दुष्कर्म: दरिंदे ने डरा-धमकाकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले जानते है मामला क्या है?
9 दिसंबर 2022 को भुवनखेड़ी ग्राम के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी कि बड़ी नहर के पास एक युवक का शव पड़ा है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की पहचान अनिल माणिक के रूप में हुई, जो डंपर चलाता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस को पता चला कि कांग्रेस समर्थित हरदा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा पटेल के पति धर्मेंद्र पटेल ने दो लोगों के साथ मिलकर अनिल की हत्या की है। धर्मेंद्र कृषि मंत्री कमल पटेल के बड़े पिता का दामाद है।
खाद लूटकांड: कांग्रेस विधायक मनोज चावला को कोर्ट ने भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर
एमपी ने बताया कि मृतक अनिल माणिक आरोपी धर्मेंद्र पटेल का ड्राइवर था और उसका डंपर चलाता था। लेकिन वारदात के एक महीने पहले मृतक ने धर्मेंद्र पटेल की नौकरी छोड़ दी थी। इस बीच धर्मेंद्र पटेल के डंपर की बैटरी चोरी हो गई, जिसके शक में धर्मेंद्र पटेल ने संदीप गुर्जर के माध्यम से अनिल माणिक को बुलाया और घर ले जाकर क्रिकेट के बल्ले से मारपीट की। जिससे उसकी जान चली गई। लाश को ठिकाने लगाने के लिए जाहिद खान के ऑटो में बैठाकर धर्मेंद्र पटेल के खेत में ले गए और तीनों ने योजना बनाकर मृतक का मोबाइल और सिम भुंनास के पास बड़ी नहर में फेंक दिया और लाश को भुवनखेड़ी रोड पर फेंक दिया। जिससे मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो। लेकिन पुलिस ने जांच कर मृतक की कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस अपराधी तक पहुंच गई और मामले का खुलासा कर दिया।
ये भी पढ़ें- MP: पहाड़ में आधी रात को 5 दोस्त कर रहे थे पार्टी, फिर ऐसा क्या हुआ कि सुबह एक का मिला शव
पुलिस ने जांच के बाद संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे 2 दिन की रिमांड पर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पटेल और ऑटो चालक जाहिद अभी भी फरार है। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक