कपिल शर्मा, हरदा। ‘उम्रदराज औरतों में बड़ी कशिश और आकर्षण महसूस करता हूं…’ महिलाओं को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले मंडी कर्मचारी को मंडी सचिव ने निलंबित कर दिया है। इधर, दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति ने कर्मचारी सीपी भलावी के खिलाफ एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, हरदा कृषि उपज मंडी में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ चंद्रप्रकाश भलावी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की है। पोस्ट में जिस शब्दों का प्रयोग किया गया है वह महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले हैं। इसको लेकर मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी ने विरोध जताया है। सदस्यों ने महिलाओं के सम्मान में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा हैं। जिसमें लिखा है कि कृषि उपज मंडी में पदस्थ सी पी भलावी द्वारा महिला विशेष को लेकर एक अश्लील पोस्ट फेसबुक पर शेयर की गई, जिससे महिलाएं आहत हुई हैं। साथ ही जिस महिला की फोटो शेयर की गई है वह किसी ओर की पत्नी हैं। जिससे उसकी भी गरिमा और निजता भंग हुई है। ऐसी ओछी मानसिकता वाले व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति और विश्व हिंदू परिषद मिलकर उग्र आन्दोलन करेगी।
वहीं गौ संवर्धन बोर्ड की उपाध्यक्ष व अधिवक्ता प्रियंका दुबे ने कहा कि ऐसी मानसिकता रखने वाले को कहीं स्थान नहीं मिलना चाहिए है, जो महिला को मात्र भोग की वस्तु समझते हो। आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मंडी सचिव ने किया सस्पेंड
इधर, कृषि उपज मंडी में पदस्थ सहायक ग्रेड 2 सीपी भलावी को महिलाओं को लेकर अशोभनीय पोस्ट करना महंगा पड़ गया है। मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने मामले की जांच करते हुए सीपी भलावी को निलंबित कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक