शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मोर्चा खोलने वालीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने ऊपर पर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि मुझ पर शराब माफिया का हमला होगा। वो इस तरीके से हमला करेंगे कि मैं धर्म और जाति का भेद पैदा कर रही हूं। लेकिन मैं नहीं कर रही हूं। आंदोलन में कोई हिंदू-मुस्लिम और जाति भेद नहीं है।

नशे के खिलाफ फिर मैदान में उतरीं उमा भारती: मंदिर के सामने स्थित अहाते में की तोड़फोड़, शराबबंदी को लेकर की केजरीवाल सरकार की तारीफ

दरअसल, कल उमा भारती ने अयोध्या बाईपास स्थित शराब के अहाते पहुंची थी। मंदिर के सामने शराब दुकान होने पर उन्होंने विरोध जताया और तोड़फोड़ भी की। उमा भारती ने शराब दुकान को बंद कराने की मांग की। उन्होंने कहा- मैं 11 से 16 के बीच में यहां आना चाहती थी, लेकिन 11 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था उज्जैन में और कल यानि 16 अक्टूबर को भोपाल में
अमित शाह के कार्यक्रम थे। उनने देश के लिए बहुत बड़े काम किए हैं। इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि उनके मध्यप्रदेश दौरे के समय कुछ करूं। मैं भाजपा की कार्यकर्ता हूं। शिवराज जी की छोटी बहन हूं। मैं उन्हें लज्जित नहीं करना चाहती थी। लेकिन जो हो रहा है, उसे देख नहीं पा रही हूं। ये दुकान मुझे छह महीने से अखर रही है, ये लोग (दुकानदार) कोर्ट से स्टे लेकर आ गए। इन्हें लगता है मौका ही दे दिया गया है कि ये स्टे ला सकें। वो खुद भी कह रहे हैं कि रोजी रोटी का सवाल है। मेरा कहना है कि जब हम इतना खर्च कर रही रहे हैं तो इनका क्या है बकाया वो इनको दो और इनकी छुट्टी करो। आगे उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें चलाने वाले लोगों को ताकत सत्ता से प्राप्त हुई है। मेरा इतना ही कहना है कि सत्ता अपनी दी हुई ताकत को वापस ले ले। मैं पांच महीने का इंतजार कैसे करूं। उन्होंने जतना से भी अपील की है।

बीजेपी प्रशिक्षण शिविर: शराबबंदी के लिए घर छोड़ेंगी उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ये मेरी जानकारी में नहीं, जानिए बाकी मुद्दों पर क्या बोले ?

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग लगातार कर रहीं हैं। 13 मार्च को उन्होंने भोपाल की एक शराब दुकान में पत्थर फेंककर बोतलें भी फोड़ी थी। इसके अलावा कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर चुकीं है। अब उमा भारती ने 7 नवंबर से प्रदेश में शराबबंदी लागू होने तक घर छोड़कर शराब दुकान के सामने टेंट लगाकर रहने का ऐलान किया है।

शराबबंदी का जिन्न फिर बोतल से बाहर निकलाः उमा भारती का बड़ा ऐलान, 7 नवबंर से फिर चलाएंगी शराब और नशाबंदी इलाज अभियान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus