अब्दुल समद, हरदा। मध्यप्रदेश में कर्ज से परेशान (Troubled by the debt) एक किसान द्वारा आत्महत्या (Farmer suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कर्ज से परेशान किसान ने जहर (सल्फॉस की गोली) खाकर (sulfas tablet) आत्महत्या कर ली है। किसान पर लगभग 40 लाख का कर्ज था। मामला हरदा जिले के सिराली थाने के ग्राम ड़गावाशंकर के का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Read More: MP Politics: कमलनाथ बोले- किसने जुर्म किया है, किसे ठिकाने लगाना है वह समझ ले, अब कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं, 2030 का है

अस्पताल चौकी के एएसआई संदीप कुशवाह ने बताया कि जिले के सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ड़गावाशंकर का रहने वाला किसान राजेश पिता लक्ष्मीनारायण करोड़े उम्र 44 साल ने बीती 7 जून को सल्फॉस का सेवन कर लिया था। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां से उसे किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया था। आज दोबारा उसे गम्भीर हालत में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां उपचार के दौरान 12 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई है।

Read More: दो सगे भाई बने दुश्मनः छोटे ने बड़े भाई का रास्ता रोककर की फायरिंग, बड़े ने दोस्तों के साथ मिलकर गाड़ी में की तोड़फोड़, दोनों SAF पुलिस के जवान

इस मामले में मृतक किसान के बेटे वीरेंद्र करोड़े का कहना है कि उसके पिता के ऊपर 40 लाख रुपए का कर्ज था। लेनदारों के रोजाना आने वाले तकादे से परेशान होकर उसके पिता ने यह कदम उठाया है। उन्होंने जो कर्ज लिया था उस पर साहूकारों ने 10 प्रतिशत का ब्याज लगा दिया जिससे कर्ज बढ़कर 40 लाख रुपये हो गया और हमारी 10 एकड़ जमीन भी बिक गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus