कपिल शर्मा, हरदा। इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फॉर आर्ट सोसाइटी हरदा की तरफ से युवा रंगकर्मी पंकज पटवारे की याद में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह (National Theater Festival) का आयोजन स्थानीय LBS कॉलेज में किया जा रहा है। नाट्य के पहले दिन फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा (film actor rajeev verma) द्वारा निर्देशित भाग अवंति भाग का भोपाल थियेटर्स (Bhopal Theaters) के कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। फिल्म कलाकार राजीव कई नामी फिल्माें में काम कर चुके है वे किसी पहचान के मोहताज नहीं है।
जिले में हर साल की भांति इस वर्ष भी इंटेलेक्चुअल पब्लिक वेलफेयर एंड ट्रेनिंग फॉर आर्ट सोसाइटी हरदा द्वारा राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह नाट्य समारोह तीन दिनों तक चलेगा जिसमें अलग-अलग निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटक का मंचन किया जाना है। कार्यक्रम के पहले दिन फिल्म कलाकार द्वारा निर्देशित भाग अवंति भाग का मंचन भोपाल थियेटर्स ग्रुप के कलाकारों द्वारा किया गया।
इस दौरान राजीव वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए कहा कि हमारी शक्ति दर्शक है। जो अभिनय मैं करता हूं वो दर्शक पसंद करें और उससे प्रेरित हो। नाटक से प्रेरित हो ना हो पर उस एक्टिविटीज से प्रेरित जरूर हो। यह नाट्य विधा जो है उसमें सारी विधा समाहित है। इसमे संगीत होता है, इसमें नृत्य होता है, साहित्य होता है, हर तरह की कलाएं इसमें समाहित है। वैसे तो इसे सामूहिक कला होती है। जिसमें अनेकों कलाकार होते है, जिससे दर्शक भी जुड़ते है।
मेरा मानना है कि रंगकर्म से प्रत्येक व्यक्ति को जुड़ना चाहिए, चाहे वह प्रत्यक्ष रूप से ना जुड़कर अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े, जिससे वह उनके जीवन पर असर करेगी। इससे बहुत सी चीजे सीखने को मिलेगी। क्योंकि यह हमारी पारम्परिक कला है। रंगकर्म हमारे भारत की बहुत प्राचीन कला है। जो कई रूपों में है यह तो मॉर्डन रूप देख रहे है, जिसमें सबसे बड़ा रूप रामलीला है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक