अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बड़ा हादसा टल गया। जहां पिकअप वाहन नाले के तेज बाहव असंतुलित होकर पलट गया। गाड़ी में 20 से अधिक मजदूर सवार थे। यह सभी महाराष्ट्र में मजदूरी करने जा रहे थे। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक, हरदा के सिराली में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी नाले में पलट गई। जिसमें महिला-पुरुष समेत करीब 24 लोग सवार थे। यह सभी सिराली के नानी मकड़ाई से महाराष्ट्र के नांदेड़ में मजदूरी करने जा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन नाले के तेज बहाव में असंतुलित हो गया, जिससे वह पलट गया।

ये भी पढ़ें: बैतूल में बस ने छात्र को रौंदा: स्कूली बस ने मारी टक्कर, अगले चक्के में फंसा बच्चा, 100 मीटर तक घसीटता रहा और तोड़ दिया दम

सभी मजदूरों का आनन-फानन में रेस्क्यू किया गया। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए है, जिन्हें सिराली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: खंडवा में ब्रिज के गड्ढों को लेकर कांग्रेस का हंगामा: गड्ढे में बैठकर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध, जिम्मेदार अधिकारी पर FIR की मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H