कपिल शर्मा,हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले (Harda) में एक गर्भवती महिला की सड़क पर डिलीवरी हुई है। बताया गया महिला ने बीच रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। हालांकि इसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। सूचना पर जननी एक्सप्रेस (Janani Express) मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित जिला अस्पताल पहुंचाया।

MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी: अन्नदाता पर कुदरत ने फिर बरपाया कहर, बारिश और ओलावृष्टि से हुआ हाल-बेहाल, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

मामला हरदा जिले के ग्राम रेवापुर का है। जहां पूजा पति बबलू उम्र 23 वर्ष गर्भवती है। महिला की जेठानी माया बाई ने बताया की आज शनिवार को उसकी देरानी पूजा को चेकअप करवाने जिला अस्पताल बाइक से ला रहे थे। तभी शहर से 3 किलोमीटर दूर अमरई के पास उसे अचानक दर्द बढ़ने लगा और रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई।

MP में बैंक लूट का खुलासा: गोल्डी बरार गैंग और नेहरा गैंग के गुर्गों ने घटना को दिया था अंजाम, 5 आरोपी गिरफ्तार, 1.5 लाख कैश, दो देसी कट्टे और एक पिस्टल सहित 38 जिंदा कारतूस बरामद

हालांकि इसके बाद जननी एक्सप्रेस को फोन करके बुलाया गया। जिसके बाद जज्जा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य है। महिला का यह पहला बच्चा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus