मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)/आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो अगल-अलग जिलों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना दमोह जिले की हटा (Hata) का है, जहां भांजे के साथ सुनार नदी में नहाने गए मामा की डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना सीहोर जिले की बुधनी (Budhani) का है, जहां नर्मदा पुल पर एक युवक का शव मिला है।

डूबने से मामा की मौत

हटा थाना टीआई मनीष मिश्रा ने बताया कि ब्रजेश उर्फ बिज्जू राय (उम्र 22) पिता गणेश निवासी हजारी वार्ड अपने 11 वर्षीय भांजे सोमिल राय के साथ घर से नदी में नहाने के लिए गया था। वहीं भांजा नदी के घाट पर कपड़े धोने लगा और ब्रजेश राय नदी में नहाने लगा। इसी दौरान वह नहाते वक्त गहराई में जा पहुंचा जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। भांजे ने ब्रजेश को डूबते हुए देखा तो वह घर की ओर भागा और परिजनों को घटना की सूचना दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना हटा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बिहारी जी सेवा समिति टीम के सहयोग से नदी से शव निकालकर पंचनामा कार्रवाई के बाद सिविल अस्पताल हटा भिजवाया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

चोर है कि जलनखोर! घर के बाहर खड़ी कार चुराई, फिर नदी किनारे ले जाकर किया आग के हवाले

पुल पर मिला युवक का शव

बुधनी में रेहटी के आंवलीघाट नर्मदा पुल पर युवक का शव मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के भिजवाया। मामले की जांच में की गई तो मृतक की शिनाख्त सुमित (उम्र 29) निवासी रेहटी तहसील ग्राम मोगरा के रूप में हुई। जांच में यह भी पता चला की युवक ने अपने फेसबुक पर एक सुसाइट नोट भी पोस्ट किया है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने सुसाइट किया होगा। फिलहाल पुलिस पीएम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मैंने मर्डर किया है, मुझे सरेंडर करना है..: युवक ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा, जानें क्या है पूरा मामला?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus