यश खरे,कटनी/दमोह। मध्यप्रदेश में नेताओं के फर्जी लेटर पैड के जरिए युवाओं से ठगी के मामले बढ़ने लगे हैं. कटनी जिले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Chaudhary) के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की गई है. जिला अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा के भतीजे अर्जित वर्मा ने फर्जी लेटर से 10 करोड़ की सप्लाई का आदेश बताया था. युवाओं से पैसे लेकर वापस नहीं किए. वहीं दमोह जिले में पथरिया विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के लेटर पैड से मड़ियादो गांव के तीन बेरोजगार युवकों से 50-50 हजार की ठगी की गई है. विधायक ने मामले की शिकायत एसपी से की है.

सिविल सर्जन के भतीजे का कारनामा

कटनी जिले में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के फर्जी लेटर पैड दिखाकर युवाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है. कटनी जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा के भतीजे अर्जित वर्मा के ऊपर ठगी करने का आरोप लगा है. युवाओं की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

Lalluram.com Impact: शिवपुरी में शिक्षक- शिक्षिका वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, संभाग आयुक्त ने नरवर और सिहोर के प्राचार्य को किया निलंबित

मंत्री के फर्जी लेटर पैड दिखाकर युवाओं से ठगी

दरअसल पूरा मामला यह है कि अर्जित वर्मा अपने साथियों को स्वास्थ्य मंत्रालय का फर्जी लेटर पैड दिखाकर टेंडर में पैसा सम्मिलित करने के लिए युवाओं से बड़ी रकम ली थी. लेकिन जब युवाओं को रकम वापस नहीं की गई तो युवाओं ने कटनी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की थी कि उनके साथ मंत्री का फर्जी लेटर पैड दिखाकर ठगी की गई है. इस तरह करोड़ों की ठगी की गई है.

जांच में फर्जी निकला लेटर

जिस पर कोतवाली पुलिस ने पत्र की विवेचना की, तो वह पत्र मंत्री जी का नहीं निकला. उसे फर्जी तरीके से बनाया गया था. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने अर्जित वर्मा के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एबी वॉरियर्स नाम की कंपनी के संचालक अर्जित वर्मा है. कोतवाली पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी.

गोबर से धन बनाएगी गौशालाएं: गौ-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के लिए ऑनलाइन मंगाए सुझाव, प्रथम को एक लाख, द्वितीय को 50 हजार से किया जाएगा पुरस्कृत

विधायक रामबाई के लेटर पैड से भी ठगी

दमोह जिले के पथरिया विधानसभा की बसपा विधायक रामबाई के लेटर पैड का गलत इस्तेमाल कर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद विधायक रामबाई ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

साहब मैं जिंदा हूंः स्वयं को जीवित साबित करने लगा रही दफ्तरों का चक्कर, विधवा महिला को किया मृत घोषित, पंचायत सचिव की करतूत से 8 महीने से पेंशन बंद

एसपी से शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल हटा विधानसभा के मड़ियाडो गांव के कुछ लोग पथरिया विधायक रामबाई से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. उसने बताया कि उसके नाम पर दो लोगों ने ठगी की है. कुशवाहा समाज के लोगों से रोजगार सहायक व ग्राम पंचायत सचिव की नियुक्ति के नाम पर दोनों युवकों ने कई लोगों से 50-50 हजार की ठगी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus