शरद पाठक, छिंदवाड़ा/यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां तेज रफ्तार कार (Car) डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। इधर कटनी (Katni) जिले में तेज गति से जा रही ट्रक (Truck) ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हो गए।

छिंदवाड़ा में दो की मौत

छिंदवाड़ा के चंदन गांव के पास तेज गति से चल रही कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम संगीत मिश्रा और अर्पित चाचड़ा बताए जा रहे हैं। हादसा देर रात करीब 12:00 बजे हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है।

MP में पटवारियों पर गिरी गाज: कलेक्टर ने 7 को किया सस्पेंड, ये रही वजह

MP Weather Alert: इन इलाकों में अगले 24 घंटे रहेगी रेनफॉल एक्टिविटी, गरज चमक के साथ बौछार, वज्रपात और बारिश की संभावना

ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर

कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत चांडक चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में 5 लोग घायल हो गए। बताया गया कि एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी खंभे से टकराने से हाईटेंशन तार सड़कों पर फैल गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus