रवि रायकवार, दतिया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज दतिया पहुंचे। जहां राजघाट कॉलोनी स्थित अपने निवास पर जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इसके बाद गृहमंत्री पीताम्बरा पीठ पहुंचे और 4 मई को आयोजित वाले दतिया उत्सव को लेकर पीठ से जुड़े लोगों, समिति के सदस्यों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली।
दतिया उत्सव को भव्य मनाने के संबंध में पीठ के लोगों और समिति के सदस्यों ने गृहमंत्री को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए । गृहमंत्री ने सदस्यों से कहा कि एक विचार ये भी आया है कि 4 मई को दो रथ रखें जाएं। आगे पीताम्बरा माई का रथ चलेगा और पीछे पीठ के संस्थापक स्वामीजी महाराज का रथ रहे। जिस पर सभी लोगों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी।
बैठक में यह भी तय हुआ कि जहां से रथ यात्रा गुजरना हैं वहां पड़ने वाले हर घर में एक ध्वजा देकर अनुरोध किया जाये कि 4 मई को अपने घर में धर्म ध्वजा लहराएं। साथ ही मीटिंग में 4 मई को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, रथ यात्रा के साथ चलने वाले श्रद्धालुओं की आदि की व्यवस्था और उनके रुकने की व्यवस्था पर विचार विमर्श हुआ। गृहमंत्री ने कहा कि उस दिन दतिया के लोग और होटल संचालक अतिथि देवो भव की परम्परा का पालन करें। इसके बाद गृहमंत्री ने घूघसी ग्राम पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें