शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी व सदस्य राजीव कुमार टंडन ने एक नहीं बल्कि प्रदेश के अलग-अलग 18 मामलों पर संज्ञान लिया है। साथ ही अधिकारियों को नोटिस जारी कर तय समय में जवाब भी मांगा। इन मामलों पर मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब…
अस्पताल में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री होने के बावजूद जमीन पर सुखा रहे चादर
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध होने वाली चादरों को मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री होने के बावजूद जमीन पर सुखाने का मामला सामने आया है। मरीजों की चादरों के साथ ओटी में पहनी जाने वाली ड्रेस को लॉन्ड्री में ही सुखाया जाना था, लेकिन इन्हें जमीन पर सुखाया जा रहा है। जिससे चादरों में कई संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। आयोग ने प्रमुख सचिव/अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सेवाएं मप्र से जांच कराकर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित ऐसे मामले में शीघ्र युक्तियुक्त व उचित कार्रवाई हमीदिया अस्पताल के साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के संबंध में करते हुए प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
महिला पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है थानों में अलग शौचालय
प्रदेश के पुलिस थानों में आज भी महिला पुलिसकर्मियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। थानो में महिला पुलिसकर्मियों के लिये अलग से शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिस कारण उन्हे खासकर मासिक धर्म के अलावा कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थाने में शौचालय नहीं होने से उन्हें पास के घरों में या सुलभ शौचालय में जाने पर मजबूर होना पड़ता है। इस पर संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल से जांच कराकर महिला पुलिसकर्मियों के लिये ऐसी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था, सभी पुलिस थानों अन्य उपयोग योग्य संस्थानों में कराये जाने के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है और ऐसे सभी अभियुक्त थानों/अन्य संस्थानों पर तब तक अस्थायी रूप से पृथक से मोबाइल शौचालय की उपयुक्त व्यवस्था कराए जाने के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
Lalluram Impact: वात्सल्य ग्रुप की फाइल तलब, अधिकारियों की मिलीभगत की भी होगी जांच, ये है पूरा मामला
अस्पताल में भर्ती बंदी की इलाज के दौरान मौत
भोपाल केंद्रीय जेल के एक बंदी की बीमारी के चलते हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बंदी भगवान सिंह जेल में बंद था। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, केंद्रीय जेल, भोपाल से घटना की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।
हादसे को न्योता दे रहा सड़क के बीच खुला पड़ा चैंबर
भोपाल के घोड़ा नक्कास रोड स्थित हनुमानजी की मिढ़या के सामने मुख्य मार्ग पर बीते छह महीने से सीवेज का ढक्कन टूटा पड़ा हुआ है। जिसके कारण रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायत भी की है, लेकिन नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। एमपी मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर खुले चैंबर के संबंध में शीघ्र कार्यवाही कराकर 15 दिन में जवाब मांगा है।
निजी हॉस्पिटल का सीवेज कॉलोनी में छोड़ा जा रहा
भोपाल के वार्ड नंबर 30 स्थित चूनाभट्टी क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल द्वारा सीवेज के सम्प में पम्प लगाकर सारा गंदा पानी सड़क पर छोड़ने का मामला सामने आया है। अस्पताल द्वारा छोड़ा गया सीवेज का पानी सड़क से आसपास की कॉलोनियों में पहुंच रहा है। जिसके कारण पुरे कॉलोनियों में दुर्गध, अस्वच्छत व गंदे पानी के कारण कॉलोनिवासियों को आवगमन करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कॉलोनी वासियों ने सीएम हेल्पलाइन व नगर निगम में भी शिकायत दर्ज कराई है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने कलेक्टर, भोपाल आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से जांच कराकर त्रुटिकर्ता के खिलाफ की गई कार्रवाई व क्षेत्र को स्वच्छ प्रदूषण रहित किए जाने के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
नाले में डाल दी पीने के पानी की लाइन
भोपाल के कोलार क्षेत्र में बन रही फोरलेन सड़क पर सीवेज छोड़े जाने वाले नाले में ही पेयजल लाइन डालने का मामला सामने आया है। कॉन्टैªक्टर द्वारा काम जल्दी पूरा करने के चक्कर में उसने सीवेज का पानी छोडे़ जाने वाले नाले में ही पेयजल की लाइन डाल दी। जिसके कारण इलाके के कई घरों में पाइन लाइन में सीवेज मिला पेयजल पहंुच रहा है। दूषित पानी पीने से कई बीमारियां का खतरा भी बढ़ गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त नगर निगम, भोपाल, अधीक्षक यंत्री और कलेक्टर से मामले की जांच कराकर क्षेत्र के जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 3 सप्ताह में मांगा है।
फुटपाथ तोड़े जाने से रॉन्ग साइट से जा रहे वाहन
भोपाल शहर के पीएनटी चौराहा स्थित पेट्रोल पंप वालों द्वारा फुटपाथ तोड़कर मुख्य सड़क पर रास्ता बनाने से गाड़िया रॉन्ग साइट से चौराहे की ओर जा रही है, जिसके कारण सड़क हादसा होने का खतरा बना हुआ है। एमपी मानव अधिकार आयोग ने भोपाल डीसीपी, यातायात से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
अस्पताल में अव्यवस्थाएं होने के कारण मरीज परेशान
भोपाल के हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग परिसर में इलाज के आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण परेशान होने का मामला सामने आया है। परिजन खुद मरीजों को स्ट्रचर पर लेके जा रहे है। नई बिल्डिंग में स्थित शिकायत हेल्प डेस्क पर कोई मौजूद नहीं रहता, जिसके कारण कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाये मप्र संचालनालय, भोपाल व डीन, गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल से जांच कराकर हेल्प डेस्क के उचित रूप से संचालन व मरीजों को आवश्यकता अनुसार तत्काल व्हीलचेयर/स्ट्रेचर की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है। हेल्प डेस्क व उपलब्ध सुविधाओं के पास सीसीटीवी कैमरा लगा ड्यूटी पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को मॉनिटर करने की व्यवस्था भी शुरू करने के संबंध में विचार करते हुए प्रतिवेदन मांगा है।
रंगदारी नहीं देने पर गुंडों ने की मारपीट
भोपाल के गौतम नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर दो बदमाशों ने मैकेनिक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने मैकेनिक के घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट गई है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
नमाज के बाद बदमाशों ने इमाम के दो समर्थकों को मारी गोली
भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में छोटी मस्जिद के इमाम को हटाने के विवाद में बदमाशों द्वारा मस्जिद के इमाम के दो समर्थकों को गोली मारने की घटना सामने आई है। गोली दोनों समर्थकों के पैर में लगी है। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। इस बीच आरोपी पक्ष का एक युवक भी गोली लगने से घायल होने के दावे पर FIR दर्ज की है। मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से मामले की जांच कराकर धार्मिक स्थल पर लोक शांति भंग करने व घटना घटित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
रहवासी के विरोध करने के बाद भी नहीं हटा रहे शराब दुकान
भोपाल जिले के वार्ड नंबर 80 सर्वधर्म स्थित शराब की दुकान को हटा के लिये रहवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है, लेकिन नगर निगम इसे हटा नहीं रहा है। रहवासियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण महिलाओं, युवतियों, स्कूल छात्र-छात्राओं और आमजन को आवाजाही करने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने भोपाल कलेक्टर,जिला आबकारी अधिकारी से रहवासी क्षेत्र मे कानून व व्यवस्था के लिय जोखिमपूर्ण बताई गई शराब की दुकान को अन्ययत्र हटाए जाने के संबंध में की गई कार्रवाई पर 15 दिन में जवाब मांगा है।
मनमाने दाम पर शराब बेचने का अनोखा विरोध: शराब कारोबारियों के खिलाफ पेड़ पर चढ़ा युवक, VIDEO वायरल
प्रसव के दौरान महिला की मौत
उमरिया जिले के करकेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते मंगलवार को एक बैगा आदिवासी महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु होने की घटना सामने आई है। प्रसव के दौरान महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद नर्स ने गर्भवती महिला को इजेक्शन लगाया और दवाई की पुड़िया दी। परिजनों ने जब नर्स द्वारा दी गई दवाई महिला को पिलाई तो उसके मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया और गर्भ में तेज हलचल होने लगी। उसके बाद गर्भवती महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए और हंगामा किया। आयोग ने उमरिया कलेक्टर व सीएमएचओ से मृतक की पीएम रिपोर्ट व अन्य सुसंगत दस्तावेज सहित की गई कार्रवाई के संबंध में 3 सप्ताह में जवाब मांगा है।
महिला ने खुद पर उड़ेला पेट्रोल
देवास जिले के नगर निगम में बीते बुधवार को महापौर जनसुनवाई के दौरान एक महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल उडे़ल जाने की घटना सामने आई है। पीड़ित महिला जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, महिला ने स्वच्छता सर्वेक्षण में ठेकेदार के अधीन काम किया था, जिसका 5 माह का वेतन अभी तक बकाया होने की शिकायत लेकर पहुंची थी। वेतन नहीं मिलने से पीड़ित महिला को जीवन व्यापन करने में और कई तरह ही आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आयोग ने देवास कमिश्नर से 15 दिन में जवाब मांगा है।
मिट्टी में धंसने से मजदूर की मौत
छिंदवाड़ा जिले के सौंसर क्षेत्र में मैगनीज की खदान धसकने से एक मजदूर की मौत होने की घटना सामने आई है। वही दो अन्य लोग घायल हो गए है। खदान में ड्रिलिंग के दौरान माइन में 30-40 मजदूर काम कर रहे थें तभी अचानक खदान के उपर की मिट्टी भर भराकर मजदूर के उपर गिर गई। जिसके कारण एक मजदूर की मिट्टी में दबने से मृत्यु हो गई। आयोग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर व जिला श्रम अधिकारी से जांच कराकर मृतकों के परिजन को देय आर्थिक मुआवजा राशि व अन्य सहायता के संबंध में 3 सप्ताह में जवाब मांगा है।
शिशु गृह में हुई बच्ची की मृत्यु
खंडवा के टपाल चाल स्थित किलकारी शिशु गृह (अनाथ आश्रम) में एक छह माह की मासूम बच्ची की मौत होने की घटना सामने आई है। मासूम बच्ची को एक नाबालिग लड़की ने जन्म दिया था। वह लीगल फ्री हो चुकी थीं और उसे संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति ने किलकारी शिशु गृह भेज दिया था। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया था। एमपी मानव अधिकार आयोग ने खंडवा कलेक्टर और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी से 15 दिन में जवाब मांगा है।
थाने में युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
सिवनी जिले के केवलारी थाने में बीते गुरुवार को एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लड़की की केवलरी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने इस प्रकरण में आदर्श डहेरिया नामक युवक को बयान के लिए बुलाया था। इसी दौरान आदर्श ने जहर खा लिया। जहर खाने के बाद आदर्श को जिला चिकित्सालय सिवनी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आयोग ने सिवनी एसपी एक माह में जवाब मांगा है।
मध्यान्ह भोजन खाने से 24 बच्चे बीमार
उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में ग्राम आमड़ी कटन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के 24 बच्चों को मध्यान्ह भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग होने का मामला सामने आया है। 24 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने उज्जैन कलेक्टर से जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
अवैध रेत खनन रोकने गई खनिज विभाग की टीम पर कंजरों ने किया पथराव
शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर मछनई के पास बीते गुरुवार को सुभाष नगर डेरा पर अवैध रेत खनन पर दबिश देने गई खनिज विभाग की टीम पर कंजरों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। पथराव में विभाग की कुछ गाड़ियों में टूट फूट हुई है। अफसरों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। विवाद के दौरान हवाई फायर भी किया गया। घटना में एक युवक के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। आयोग ने शाजापुर एसपी से कार्रवाई व खनिज अधिकारियों की सुरक्षा, अवैध रेत खनन को रोकने की कार्रवाई के संबंध में 3 सप्ताह में जवाब मांगा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक