शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर आज कांग्रेस के अंदर महत्वपूर्ण बैठक होगी। केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में मंगलवार शाम 4 बजे मीटिंग होगी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस का कोई भी बड़ा दिग्गज चुनाव नहीं लड़ेगा। मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला हुआ है।

आज केंद्रीय चुनाव समिति को जो लिस्ट सौंपी जाएगी। उसमें कांग्रेस पार्टी के किसी भी बड़े नेता का नाम नहीं होगा। इससे ये साफ है की मध्य प्रदेश की कांग्रेस उम्मीदवारों की अगली लिस्ट में किसी बड़े नेता का नाम शामिल नहीं होगा।

Rahul Gandhi Shakti Remarks: राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने किया बचाव, कहा- दो तरह की शक्तियां होती हैं

कांग्रेस अपने चार और विधायकों को लोकसभा का टिकट दे सकती है। जिसमें जबलपुर से लखन घनघोरिया, उज्जैन से महेश परमार, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, मंदसौर से विपिन जैन को टिकट देने पर नेताओं के बीच में आम समिति बन चुकी है।

मंच पर नहीं मिला सम्मान तो पूर्व विधायक हुए नाराज, जिलाध्यक्ष को सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

मंगलवार शाम 4 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के टिकटों पर चर्चा की जाएगी। कयास लगाया जा रहे हैं कि आज देर रात तक कांग्रेस कैंडिडेट की सूची मध्य प्रदेश को लेकर जारी हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H