अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कोर्ट में HUT (हिज्ब-उत-तहरीर) से जुड़े सभी 16 आतंकियों को एटीएस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेश में किया. जहां से सुनवाई के बाद कोर्ट ने 24 मई तक 10 आतंकियों को पुलिस रिमांड और 6 आतंकियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. जहां उनसे फिर पूछताछ की जाएगी. पेशी से पहले भोपाल कोर्ट और उसके आसपास के इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया गया. आतंकियों की पेशी के पहले संदिग्ध आतंकियों के परिजन महिला और बच्चे कोर्ट पहुंचे. भोपाल जिला अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. आतंकियों की पेशी के बीच अदालत परिसर में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए. महिला पुलिसकर्मियों को भी कोर्ट परिसर के अंदर भेजा गया है.

भोपाल पुलिस को आतंकी पर हमले का डर

अतीक अहमद हत्याकाण्ड से सबक लेते हुए भोपाल कोर्ट में पुलिस ने संदेहियों को इधर उधर रखा गया. टीवी चैनल के रिपोर्टर और कैमरामैनों के आसपास बैठे हुए लोगों से सवाल जवाब किए गए. कई लोगों को कोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया. एक एएसपी समेत दो थाने के थाना प्रभारी को सुरक्षा की कामना दी गई. भोपाल पुलिस को आतंकियों पर हमले का डर बना हुआ था. इसलिए हाई अलर्ट जारी किया गया.

HUT आतंकियों का बड़ा कबूलनामा: मानव बम बनने तैयार था जिम ट्रेनर यासिर, चुनाव से पहले भीड़ में ब्लास्ट की थी साजिश, दुबई के कारोबारी के जरिए मप्र में हवाला फंडिंग

आतंकियों ने कबूला, किस्मत खराब थी नहीं कर पाए धमाका

दरअसल रिमांड खत्म होने के पहले तक एटीएस ने सभी संदिग्ध आतंकियों से बड़े राज उगलवाए हैं. भोपाल का जिम ट्रेनर यासिर खान हिज्ब-उत-तहरीर के लिए मानव बम बनने को तैयार था. एमपी में चुनाव से पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में बम फेंक इस्लाम के लिए शहादत देना चाहता था. यासिर इस्लाम खतरे में है, जैसी बातों से परेशान रहता था. आतंकियों ने कबूल किया है कि किस्मत खराब थी, इसलिए धमाका नहीं कर पाए.

HUT ‘आतंकियों’ से पूछताछ में बड़ा खुलासा: Telegram-WhatsApp पर इस तरह कोड वर्ड में करते थे बातचीत, रेलवे स्टेशन की कर चुके हैं रेकी, एयर गन समेत कई हथियार जब्त

दुबई के कारोबारी की मदद से मप्र में हवाले के जरिए फंडिंग

एटीएस 8 आतंकियों की पत्नियों को भी आरोपी बनाने की तैयारी कर रही है. इनकी पत्नियां संदेश वाहक का काम करती थी. दुबई के बड़े कारोबारी की मदद से मध्यप्रदेश में हवाले के जरिए फंडिंग होती थी. ट्रेनों में फर्स्ट AC में सफर करते थे. महंगे लैपटॉप और गैजेट भी मिले है. आज संदिग्ध आतंकियों की रिमांड खत्म हो रही है. कोर्ट ने 19 मई तक एटीएस को रिमांड दी थी. आज भोपाल कोर्ट में आतंकी पेश किए जाएंगे.

MP; HUT ‘आतंकियों’ का अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन! वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने NTCA को लिखा पत्र, संगठन विस्तार के लिए पैसों की व्यवस्था बाघों के शिकार और तस्करी से करने की जताई आशंका

चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता

HUT के संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता भी थे. विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी. चुनाव से पहले बड़े ब्लास्ट करने की प्लानिंग थी. वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार जुटाए जा रहे थे. विस्फोटक खरीदने की तैयारी में आतंकी थे. 2 साल से एटीएस की सर्विलांस पर HUT के आतंकी थे. विस्फोटक खरीदने की प्लानिंग के दौरान ही एटीएस ने गिरफ्तार किया है. आतंकियों को देश के बाहर से वॉइस नोट आ रहे थे. यासिर ने गिरफ्तार होने से पहले कई डिजिटल एविडेंस मिटाए थे.

BIG BREAKING: MP में ब्लास्ट की साजिश, चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता, HUT के संदिग्ध आतंकी केस में बड़ा खुलासा

इन आतंकवादियों के पेशे

सैयद दानिश अली सॉफ्टवेयर इंजीनियर, यासिर खान जिम ट्रेनर, सैयद सामी रिजवी शिक्षक, शाहरुख दर्जी, मिस्बाहुल हक मजदूर, शाहिद ​​ऑटो ड्राइवर, महराज अली कंप्यूटर तकनीशियन और खालिद हुसैन ए अध्यापक का काम करते थे. 16 आतंकवादियों में से 11 को मध्य प्रदेश से और बाकी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था. विशेष रूप से पांच संदिग्धों ने हिंदू लड़कियों से शादी की थी. इनमें से दो पुरुषों ने कुछ साल पहले ही इस्लाम धर्म अपना लिया था.

कई हिंदू लड़के-लड़कियां इनके संपर्क में थी

हिज्ब-उत-तहरीर के गिरफ्तार 16 में से 8 सदस्य हिन्दू से मुस्लिम बने थे. राजधानी भोपाल से पकड़े गए 10 में से 5 युवकों ने इस्लाम कबूला था. वहीं 3 अन्य राज्यों के युवक जिनका ब्रेन वाश कर हिन्दू से मुस्लिम बनाया गया. भोपाल से गिरफ्तार HUT के सदस्यों में से तीन मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़कियों से शादी कर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने पर मजबूर किया था. कई लड़के और लड़कियां इनके संपर्क में थी.

HUT आतंकी मामला: 8 सदस्य हिन्दू से बने मुस्लिम, फिर हिन्दू लड़कियों से शादी कर धर्म परिवर्तन के लिए किया मजबूर

मोहम्मद सलीम प्रोफेसर था

भोपाल के बैरसिया के रहने वाले सौरभ राजवैद्य धर्म परिवर्तन के बाद मोहम्मद सलीम बन गया था. मोहम्मद सलीम ओवैसी कॉलेज में पढ़ाता था. वह डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (Deccan College of Medical Sciences) में प्रोफेसर था. सलीम देश से भगौड़े जाकिर नायक (Zakir Naik) का फॉलोअर था. 7 साल पहले मोहम्मद सलीम ने अपना धर्म बदला और 10 साल पहले परिवार भोपाल (Bhopal) के बैरसिया से हैदराबाद शिफ्ट हुआ था. एटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus