शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान (IAS Niaz khan) अक्टूबर में रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट की है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों से राय मांगी है। IAS अफसर ने पूछा कि कृपया बताएं कि मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए।
एमपी के आईएएस अफसर नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- अक्टूबर में मैं IAS पद से रिटायर हो रहा हूं। कृप्या बताएं कि क्या मुझे राजनीति में जाना चाहिए या फिर पर्यावरण की रक्षा का उद्देश्य बनाना चाहिए। आप लोगों की राय निर्णय लेने में सहायक होगी।
ये भी पढ़ें: IAS नियाज खान फिर चर्चा मेंः इस बार उन्होंने अपनी कौम को दी सलाह, मुसलमानों से की सम्मानजनक व्यवसाय चुनने की अपील
आपको बता दें कि नियाज खान अपने बयानों और पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। वे समसामयिक विषय और सनातन (हिंदू) धर्म खासकर ब्राह्मणों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब भी लिखी है जो काफी चर्चा में रही है।
कौन है IAS नियाज खान
नियाज खान मूल रूप से छत्तीसगढ़ के निवासी है। वे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह राज्य सेवा में प्रशासनिक अधिकारी थे। उन्हें प्रमोट कर आईएएस अफसर बनाया गया और मध्य प्रदेश कैडर दिया गया। नियाज खान 7 नॉवेल लिख चुके हैं। एक नोवेल पर आश्रम वेब सीरिज भी बनी है, जिसका क्रेडिट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्माता के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर किया था। उन्होंने ब्राह्मण द ग्रेट किताब लिखकर सनातन धर्म और ब्राम्हणों को महान बताया था, जिस पर जमकर बवाल मचा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें