अनिल मालवीय, इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर वन परिक्षेत्र में विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बहने वाली सीप नदी इस समय अपने पूरे शबाब पर है। कालियादेव के नजदीक कई मीटर ऊंचाई से गिरता हुआ इसका झरना दर्शकों को रोमांच से भर देता है। ऐसे में यहां हरी भरी प्राकृतिक वादियों और झरने का लुत्फ उठाने के लिए रोजाना बडी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है। 

EXCLUSIVE: ग्वालियर में शावकों ने लिया जन्म, इधर नाम की रेस में BJP के दिग्गज नेता, लोगों ने सुझाए शिवराज, ज्योतिरादित्य, इमरती जैसे नाम, कांग्रेस बोली- जनता चाहती है इन्हें चिड़ियाघर में बंद कर दें

इनमें पुरुषों के साथ ही महिला और बच्चे भी शामिल होते हैं जो नदी में नहाने के अलावा झरने को देखने और सेल्फी लेने के लिए झरने के नजदीक पहुंच रहे हैं। इससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। लेकिन खास बात यह है कि प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है। हालात यह है कि प्रशासन ने इस स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नहीं किए हैं।

MP में उच्च शिक्षा विभाग का नया फरमान: पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में पढ़ाने के लिए प्रफेसरों का क्राइटेरिया तय, प्रिंसिपल के लिए 10 साल अनिवार्य  

जबकि पहले भी नदी के तेज बहाव में बहने और कुंड में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले तीन साल में 4 -5 लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन की यह लापरवाही एक बार फिर किसी हादसे का कारण न बन जाए, लोगों को इसकी चिंता सता रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m