मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के ग्राम गुंदीकला में 25 वर्षीय महिला और उसकी 5 साल की मासूम बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद अहम खुलासा किया है। आगर एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि पहले महिला रामकन्या बाई ने अपनी मासूम बेटी खुशी को फांसी के फंदे पर लटका कर मार डाला और फिर रस्सी काट कर बेटी के शव को नीचे उतार दिया, इसके बाद महिला ने उसी रस्सी से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनो की मौत फांसी के फंदे पर लटकने से होना सामने आई है।

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल VIDEO: कांतिलाल भूरिया ने पीएम मोदी और अमित शाह को कहा रंगा-बिल्ला, सरकार को बताया आतंकवादी

पुलिस ने मृतक महिला के मायके वालों से इस मामले में पूछताछ की जिसमें पति और सास के द्वारा महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना सामने आया। जांच के बाद पुलिस ने जहां मृतक महिला के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या करने का प्रकरण दर्ज किया है वहीं रामकन्या बाई को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर पति जीवनलाल पिता नाथूलाल उम्र 30 वर्ष और सास गंगाबाई पति नाथूलाल उम्र 65 वर्ष के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

और कितना गिरेगा इंसान? : रिश्ते में मामा ने लूटी नाबालिग भांजी की अस्मत, भाभी ने दिया साथ!

गौरतलब है कि जिले के ग्राम गुंदीकला में गत सोमवार रात यहां निवासरत रामकन्या बाई पति जीवनलाल 25 साल और उसकी 5 वर्षीय बेटी खुशी की मौत की सूचना पर पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची थी और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा था। मामले में एफएसएल पार्टी देवास के जिला विज्ञान अधिकारी आरसी भाटी ने भी शव और मौके का मुआयना किया था। मृतक नवविवाहिता होने के चलते मर्ग कायम कर जांच आगर एसडीओपी मोनिका सिंह ने की।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus