शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस छोड़ने वालों पर तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस की रीति नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो जा सकता है। वहीं भंवर सिंह ने कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
एमपी के कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह राजधानी भोपाल पहुंच गए है। वे यहां विधायक और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक लेंगे। कमलनाथ एपिसोड के बाद पहली बार विधायकों की बैठक होगी। भोपाल पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान भंवर सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2 मार्च से शुरू होगी।
न्याय यात्रा में कमलनाथ भी होंगे शामिल
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मध्य प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों से मुलाकात करेंगे। साथ ही बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ भी राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे।
अवैध उत्खनन पर लगेगी लगाम: MP में अभियान चला रही सरकार, CM मोहन ने विभागों को दिए ये निर्देश
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं कांग्रेस की बैठक को लेकर भंवर सिंह ने कहा कि सभी विधायकों को बुलाया गया है। इस मीटिंग में आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। साथ ही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में सहभागिता पर बातचीत होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कमलनाथ ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक