भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। कांग्रेस के सीनियर नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि काल्पनिक सवाल का जवाब क्यों दूं? इन सवालों का जवाब देना जरूरी नहीं समझता। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं है, जिस व्यक्ति ने इंदिरा गांधी के साथ काम किया हो, वो व्यक्ति जाने की कल्पना करता है तो बेईमानी समझता हूं।

BIG BREAKING: कमलनाथ बीजेपी में नहीं होंगे शामिल

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राजनैतिक दलों में नाराज़गी चलती रहती है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नकुलनाथ कांग्रेस से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि कमलनाथ कहीं नहीं जाएंगे। नकुलनाथ भी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ेंगे। सज्जन वर्मा के बयान के बाद कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है।

होर्डिंग से कमलनाथ की फोटो गायब: इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता, बीजेपी बोली- अब गेंद उनके पाले में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H