हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के धार जिले में अवैध शराब परिवहन के दौरान IAS अधिकारी समेत सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में फरार शराब कारोबारी मंजीत उर्फ रिंकू भाटिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिंकू को इंदौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उस पर 10 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी रिंकू फ्लाइट से बाहर भागने की फिराक में था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर इंदौर पुलिस और एयरपोर्ट सीआईएसएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जाने क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सितंबर 2022 में धार जिले के कुक्षी में अवैध शराब परिवहन की सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी। सूचना पर एसडीएम नवजीवन पवार एवं नायब तहसीलदार राजेश भिडे़ ने ट्रक का पीछा किया और ग्राम हल्दी स्थित ढाबे पर ट्रक को रोका गया। तभी ट्रक के पीछे आ रही स्कार्पियो में बैठे शराब माफियाओं के 6-7 गुर्गो ने एसडीएम एवं नायब तहसीलदार की गाड़ी पर हमला कर दिया था। माफिया नायब तहसीलदार को अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गए थे। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की थी। पुलिस ने ट्रक और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में इंदौर के शराब कारोबारी रिंकू भाटिया को भी आरोपी बनाया गया था।
सफर के दौरान मौत से सामना, देखिए VIDEO: चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा
10 हजार था इनाम घोषित
हमले के बाद लंबे समय से रिंकू भाटिया फरार चल रहा था। रिंकू भाटिया की तलाश के लिए धार पुलिस लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रही थी। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एयरपोर्ट से रिंकू को गिरफ्तार किया है। रिंकू भाटिया विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी रिंकू भाटिया पर 10000 इनाम घोषित था।
वाहन से अधिकारी को कुचलने की कोशिश
धार के कुक्षी में शराब परिवहन कर रहे वाहन से अधिकारी को कुचलने की कोशिश की गई थी। इस घटना में पुलिस को रिंकू भाटिया की भूमिका का पता चला था तब से ही पुलिस रिंकू भाटिया की तलाश में जुटी हुई थी। धार पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रिंकू के घर छापे मार कार्रवाई भी की थी, लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था। रिंकू भाटिया बल्ला शराब कारोबारी है और इंदौर में उसके कई सरकारी ठेके हैं। पिछले साल एक शराब ठेकेदार अर्जुन सिंह पर हमले में भी पुलिस ने रिंकू को आरोपी बनाया था, लेकिन जांच के बाद उसका नाम हटा दिया गया।
संबंधित खबरें-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक