चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में नगर निगम, यातायात विभाग सहित अन्य विभाग पूरी तरह से यातायात को बेहतर बनाने में जुटी हुई है. वहीं, भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ द्वारा ई-रिक्शा को लेकर उठाई गई आवाज को अधिकारियों ने सुनते हुए ई-रिक्शा के 23 रूट चिन्हित कर दिए गए हैं. जिसके आधार पर ई-रिक्शा अब संचालित होगी.
दरअसल, शहर में ई-रिक्शा काफी मात्रा में सड़कों पर चलने लगी है. ई-रिक्शा को लेकर किसी भी तरह के कोई मापदंड सुनिश्चित नहीं किए गए थे. जिसको लेकर ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने आवाज बुलंद की थी. इसके बाद आरटीओ, यातायात विभाग के साथ मिलकर पिछले दिनों रिक्शा चालक संघ के साथ संयुक्त बैठक में कुछ मापदंड तय हुए थे. इन्हीं के आधार पर ई-रिक्शा के 23 रूट शहर में चिन्हित किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा के 10 से 12 किलोमीटर का रूट तय किया गया है. इन ई-रिक्शा पर अब नंबर भी लगाए जाएंगे और उन्हें नंबरों के आधार पर इन सड़कों पर संचालित हो सकेगी. इसी के साथ सुरक्षा के मापदंड अभी सुनिश्चित किए जाएंगे. क्योंकि देखा जाता है कि अधिकतर रिक्शा का उपयोग माल लोडिंग के लिए किया जाता है. जिन पर अब कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक