मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने यहां बंसल वन स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की राजनीति और नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान दिया है।  

बिहार की राजनीति पर बोले अठावले

बिहार की राजनीति में इस समय बवाल मचा हुआ है। नीतीश कुमार ने इस्तीफ देकर आरजेडी से नाता तोड़ लिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी से गठबंधन कर नई सरकार बनाने जा रहे हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए में आने से महागठबंधन को धक्का लगा है। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना पक्का है।

Shivraj Singh के राजनैतिक भविष्य पर केंद्रीय मंत्री अठावले का बड़ा बयान; कहा- शिवराज सिंह का लोकसभा में आना पक्का, विरोधियों को लगेगा धक्का

जिसकी हवा मैं उसके साथ हूं: अठावले 

वहीं केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि पहले जब कांग्रेस की हवा थी तब मैं कांग्रेस की तरफ से 3 बार लोकसभा में चुनकर गया था। आज मोदी जी की हवा है तो यहां हूं। उन्होंने कहा कि कल जिसकी हवा होगी वहां चला जाऊंगा।

कांग्रेस पार्टी बन गई जीरो इसलिए मोदी जी बन गए हीरो: आठवले

पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी जीरो बन गई, इसलिए मोदी जी हीरो बन गए। पहले भारत के प्रधानमंत्री कहीं विदेश में जाते थे तब और अब में बहुत फर्क है। आज प्रधानमंत्री मोदी विश्व के लीडर बने हैं। 

ये लोग कहते हैं की हम संविधान बदल देंगे

वहीं संविधान को लेकर केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि ये लोग कहते है कि संविधान बदल देंगे। लेकिन संविधान इतना मजबूत है की कोई संविधान नहीं बदल सकता। उन्होंने कहा कि नेहरू जी का भी अपना योगदान है, लेकिन बाबा साहब का अपमान करना ठीक नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। अप्रैल मई के चुनाव में अबकी बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पर हमारा नारा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का ये कार्यकाल हिस्टोरिकल रहेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H