हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नकली कॉस्मेटिक सामान बनाने का मामला सामने आया है. यहां Ponds, Nivea, Wild stone, Santoor, Dermi Cool, Nycil जैसे ब्रॉन्ड के नकली पाउडर बनाए जा रहे थे. आरोपी बाहर से केमिकल मंगाते थे और इन ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बों में पैक कर फिर अधिक डिस्काउंट देकर बेचते थे. क्राइम ब्रांच ने  3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 10 लाख का नकली माल जब्त किया गया है.

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी कबाड़ियों से ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बे खरीद कर उसमें नकली पाउडर भर कर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी इंदौर के ही रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है कि आरोपियों ने किस-किस को माल की सप्लाई की है. पूछताछ के बाद पुलिस और भी नकली सामान जब्त कर सकती है.

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक, पेपर का चार पेज सोशल मीडिया पर वायरल, आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा 

इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

इधर, इंदौर में फर्जी इंश्योरेंस पॉलिसी (fake insurance policy) बनाने वाले आरोपी को भवर कुआं थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुरानी पॉलिसी में तारीख की हेर-फेर कर फर्जी तरीके से इंश्योरेंस करता था.

दरअसल, फरियादी ने चार पहिया वाहन के इंश्योरेंस के लिए एजेंट को पैसे दिए थे, लेकिन आरोपी ने पुरानी पॉलिसी में तारीख की हेर-फेर कर फर्जी तरीके से इंश्योरेंस कर दिया. फरियादी जब एक्सीडेंट के बाद क्लेम के लिए कंपनी से संपर्क किया तो इस मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने आरोपी गुरुचरण भाटिया पर धोखाधड़ी समेत फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार रकर लिया है.

M के ‘भंवरजाल’ में फंसा भंवर लालः आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत होने से 70 साल का किसान परेशान,दो साल से नहीं मिला योजनाओं का लाभ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus