हेमंत शर्मा, इंदौर/ खरगोन। मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लसूड़िया थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाली दो युवतियों समेत एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इधर, खरगोन में मेडिकल व्यवसाई के पुत्र के अपहरण मामले में भी पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है।
4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास
इंदौर के लकड़ी पीठे में साथ काम करने वाले एक हैवान ने दूसरे कर्मचारी की 4 साल की मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन बच्ची के शोर मचाने पर घरवालों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम राधे उर्फ राजू निवासी माली मोहल्ला है। वह लकड़ी पीठे में काम करता है। उसके साथ काम करने वाले एक मजदूर की 4 साल की बेटी को उसने जबरदस्ती उठाकर अपने झोपड़े में ले गया और उसके साथ रेप करने का प्रयास किया है। लेकिन बच्ची के शोर मचाने पर उसके घर वाले वहां पर पहुंच गए और बच्ची को छुड़वा लिया।
चैन स्नेचिंग करने वाली दो युवतियां
इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाली दो युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरसअल, पूरी घटना दो दिन पहले लसूड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नम्बर 114 की है, जहां एक महिला के गले से चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा लसूड़िया पुलिस में की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने स्कीम नम्बर 114 से लेकर मेघदूत नगर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सीसीटीवी में दो युवती और एक युवक संदिग्ध दिखे, जिनको पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवतियों ने चैन स्नेचिंग करना कबूल किया। पुलिस ने दोनों युवतियों से महिला के गले से लूटी हुई चैन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वारदात: प्रेमिका की डिमांड से परेशान था प्रेमी, गला घोंटकर सुला दी मौत की नींद, आरोपी गिरफ्तार
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
खरगोन में मेडिकल व्यवसाई के पुत्र के अपहरण मामले में मेनगांव पुलिस ने एक आरोपी अकबर पिता अय्यूब खान को अरेस्ट किया है। 50 लाख रुपए की फिरौती के लिए मेडिकल व्यवसाई के पुत्र आशय महाजन का अपहरण किया गया था। मुख्य आरोपी वकार ने इस वारदात की साजिश रची थी। फिलहाल मुख्य आरोपी वकार सहित सोहेल खान और देवास निवासी आरोपी मुबस्सिर फरार हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक