चंकी बाजपयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हंस दास मठ (hans das math) में पढ़ाई करने आए 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। 8 दिन पहले ही उसका एडमिशन कराया गया था। उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर के लिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक अशोकनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। 8 दिन पहले संस्कृत की शिक्षा के लिए हंस दास मठ में एडमिशन कराया था। बताया गया कि पिता हंस दास मठ में चौकीदार का काम करता है। शनिवार शाम वह अन्य बच्चों के साथ परिसर में खेल रहा था, तभी अचानक गायब हो गायब हो गया। परिसर में नहीं दिखाई देने पर पिता और अन्य बच्चों ने उसकी तलाश की, तो उसका शव कमरे में गमछे से लटका हुआ मिला।

शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: पेड़ पर एक ही फंदे से लटका मिला शव

जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में लाया गया और घटना की सूचना मल्हारगंज थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना स्थल का मुआयना कर उसे सील कर दिया है। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

रिश्वत मांगना पड़ा महंगाः 20 लाख घूस मांगने वाले थाना प्रभारी लाइन अटैच, हनीट्रैप के आरोपी से मांगे थे पैसे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus