हेमंत शर्मा, इंदौर/ प्रीत शर्मा, मंदसौर। इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने बच्चों से अश्लील हरकत करने वाले आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पूर्व में भी थाना एमआईजी क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर चुका है. पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बलवीर सिंह छाबड़ा है, जो गणेश धाम कॉलोनी का रहने वाला है. फिलहाल उसके खिलाफ छेड़छाड़ समेत पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-  हिंदी में MBBS-इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, पीसी शर्मा बोले- हिंदी में पढ़ाई से डॉक्टर बनेंगे झोलाछाप, इंजीनियर बनाएंगे गांव में कुएं, बीजेपी ने किया पलटवार

इधर, मंदसौर में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. शहर के जनता कॉलोनी क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश राह चलती महिला के गले से चेन झपट कर फरार हो गए. घटना के बाद मंदसौर सीएसपी समेत दो थानों के टीआई ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.

शुगर मिल पर जीएसटी टीम का छापा, स्टॉक और खरीदी-बिक्री की हो रही जांच, जबलपुर टीम की कार्रवाई 

दरअसल मंदसौर के संजीत रोड़ निवासी 60 वर्षीय महिला महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर बस से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी. तभी पीछे से आकर दो बाइक आरोपियों ने महिला के गले से एक तोले की सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. मामले में सीएसपी का कहना है कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

महंगे शौक ने बनाया चोरः अय्याशी करने के लिए चलती ट्रेनों में करते थे चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार, जेवर-नकदी और 2 कार जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus