चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से क्राइम के तीन मामले आए हैं। पहला मामला गांधीनगर थाना का है, जहां पत्नी को गोली मारने वाले आरोपी पत्नी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दूसरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है, टीचर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। तीसरा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

शहर के गांधीनगर क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला पर गोली मारकर घायल करने का मामला आया था। इस मामले में पुलिस ने जावेद खान को शाजापुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह 6 महीना से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था, लेकिन वह फरारी काट रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है। वह घटना के वक्त अपनी पत्नी के साथ था, लेकिन पुलिस जांच में उसने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देना बताया था। जांच में पता चला कि आरोपी ने ही पत्नी पर गोली चलाई थी। पुलिस आरोपी से तमाम पहलुओं पर पूछताछ में जुट गई है।

बस में मिली विस्फोटक सामग्री: चेकिंग के दौरान SST- पुलिस की कार्रवाई, चालक और कंडक्टर से पूछताछ जारी

2 करोड़ का बीमा हासिल करने ‘भाई का कत्ल’: जंगल में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, मोबाइल ने ऐसे खोला राज

टीचर से लूट के आरोपी पकड़ाए

टीचर से लूट के मामले में लसूड़िया थाना पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अभिषेक आनंद बताया कि शासकीय स्कूल की शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह स्कूल से घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार बदमाश रुपेश जोशी और कुलदीप कर्णावत ने सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे। बदमाश लूटपाट करने के बाद अन्य साथियों के साथ मिलकर चेन को टुकड़े कर बांट लिए थे। पुलिस ने बदमाशों से दो टुकड़े जब्त कर लिया है। तीसरे बदमाश की तलाश जारी है।

हत्या और आत्महत्या के बाद फैली सनसनी: पहले युवती को पत्थर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी झूल गया फांसी पर  

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

इधर, महावीर थाना पुलिस ने 6 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को अरेस्ट किया है। डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से महावीर बाग एरिया से आरोपी लक्ष्मण पालीवाल निवासी उदयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बदमाश ने बताया है कि वह सभी पिस्टल खरगोन के सिकलीगर से लाया था। इसके अलावा वह एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में बेच चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus