हेमंत शर्मा, इंदौर। अपनी आने वाली मूवी ‘क्षत्रपति’ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Actress Nushrat Bharucha) और एक्टर श्री निवास बेलमकोंडा (Actor Srinivas Bellamkonda) इंदौर पहुंचे। दोनों स्टार एक होटल में मीडिया से रूबरू हुए। दोनों ने फिल्म की कहानी और उससे जुड़े हुए किस्से साझा करते हुए इंदौर शहर की सफाई की जमकर तारीफ की। इस दौरान अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने समलैंगिक विवाह की ‘वकालत’ करते नजर आईं।
Narasimha Jayanti: भगवान नरसिंह की निकाली गई शोभा यात्रा, प्राकट्य उत्सव पर दर्शन पाकर धन्य हुए भक्त
फिल्म को लेकर एक्टर श्रीनिवास ने कहा कि जिस तरह से सोशल मिडिया फिल्म कें ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है, वैसे फिल्म को भी देंखे। लगातार बालीवुड के बड़े अभिनेताओं की फिल्म फ्लॉप होने और साउथ की फिल्म अच्छा कलेक्शन करने को लेकर उन्होंने कहा कि हम भी बड़ी ही उम्मीद से है। बड़ी मेहनत की है। फिल्म बनाने में.. फिल्म में एक्शन है.. रोमांस है.. ड्रामा है.. सब मिलेगा। बता दें कि श्रीनिवास की यह पहली हिंदी फिल्म है।
समलैंगिक कानून का समर्थन
वहीं फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने फिल्म के ट्रेलर के हिट होने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान वो केरल स्टोरी फिल्म को लेकर कुछ भी कहने से बचती नजर आई। समलैंगिकता के कानून के सवाल पर नुसरत भरूचा ने कहा कि, विश्व प्रगति पर है। लोग प्रगति कर रहे हैं, जिससे जिसे प्यार करना है करो.. साथ रहो.. शादी करनी है तो करो, नहीं करनी तो ना करो.. लेकिन खुश रहो।
इधर, नुशरत भरुचा के समलैंगिक रिश्तो के समर्थन वाले बयान को लेकर सियासत भी गरमाने लगी है। संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्र शेखर तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर नसीहत दे डाली, चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि कोर्ट के सामने कई मामले हैं, जिन पर कोर्ट को काम करना चाहिए। यह कोई धीर-गंभीर विषय नहीं है और हमारी संस्कृति के खिलाफ है। इस विषय की निंदा करते हैं।
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी कांग्रेस संभल-संभल कर बोलते नजर आए। कांग्रेस प्रवक्ता अपराजिता पांडे ने जहां नुसरत भरूचा के बयान को अभिव्यक्ति की आजादी वाला बयान बताया और कहा कि देश में सबको अपने अपने विचार रखने की आजादी है तो भरुचा ने यह वकालत कर क्या गलत किया तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रवक्ता विकास बोन्द्रीया ने मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए कहा कि अभी मामला कोर्ट में है और किसी के बोलने से कुछ नहीं होने वाला।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक