हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाने में नवरात्रि के पवित्र अवसर पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। थाने में ढाई हजार बच्चियों के लिए कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। जो अपनी सरलता और भावनात्मक स्पर्श से सभी को भावुक कर गया। इस आयोजन की शुरुआत एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने नन्ही कन्याओं के पूजन से की। उन्हें आदरपूर्वक पूजा गया, मानो वह देवी का आह्वान कर रहे हों।’

सृजन’ कार्यक्रम का अनोखा प्रयास 

पुलिस के ‘सृजन’ नामक इस अनोखे कार्यक्रम के तहत छोटी बच्चियों को पुलिस थाने में बुलाकर न केवल भव्य स्वागत किया गया। बल्कि उन्हें थाना परिसर दिखाकर पुलिस के कार्यों से भी रूबरू कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि छोटे बच्चों में बढ़ते अपराधों में रोकथाम हो सके और बच्चियों को सशक्त बनाया जा सके। ताकि उनमें आत्मविश्वास जगे।

इन मासूम चेहरों को पुलिसकर्मियों की जीवनशैली और उनके जिम्मेदारियों को करीब से जानने का मौका मिला। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया, “इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों को पुलिस के साथ जोड़ना है, ताकि वे न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली समझें, बल्कि समाज में पुलिस की भूमिका के प्रति उनके मन में सकारात्मक सोच विकसित हो।”

डीसीपी का भावुक स्पर्श 

कार्यक्रम का सबसे मार्मिक पल तब आया, जब डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने खुद अपने हाथों से कन्याओं को भोजन परोसा। यह दृश्य भावनाओं से भरा हुआ था, जैसे कोई पिता अपने बच्चों के लिए स्नेह से भोजन परोस रहा हो। पुलिसकर्मियों के परिवार भी इस आयोजन में पूरी तरह से जुड़े रहे, जिससे एक पारिवारिक माहौल तैयार हो गया था। थाना प्रभारी तारेश सोनी और उनकी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी।

कन्याओं के चेहरे पर खुशी इस पूरे आयोजन के दौरान थाने का हर कोना मानो देवी शक्ति के आशीर्वाद से महक रहा था। कन्याओं के चेहरों पर जो खुशी और उत्साह था, वह इस कार्यक्रम की सच्ची सफलता का प्रतीक था। हर छोटी बच्ची को खास महसूस कराया गया, और यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उन मासूम बच्चियों के सम्मान और प्रेम का प्रतीक बन गया। 

लसूड़िया थाने का यह कन्या पूजन और भंडारा एक मिसाल बन गया है, जो दिखाता है कि पुलिस न केवल समाज की सुरक्षा में अपनी भूमिका निभाती है, बल्कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने और सशक्त बनाने में भी अहम योगदान देती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m