हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक कथित पत्रकार ने चाेरी की वारदात को अंजाम दिया है. कथित पत्रकार ने रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में दो लैपटॉप की चुराया है. इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दाेनों लैपटॉप बरामद कर लिया है.
दरअसल, मामला शहर के तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम का है. जहां पर निजी संस्थान का एक एनुअल फंक्शन आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान वहां पहुंचे कथित पत्रकार नीरज बडोदिया दो लैपटॉप चुराकर मौके से फरार हो गया. संस्था के कर्मचारियों ने ऑडिटोरियम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी लैपटॉप चोरी कर जाता हुआ नजर आया.
ट्रेन के इंजन पर चढ़ा शख्स, किया कुछ ऐसा की हो गया ब्लास्ट ! मची अफरा-तफरी
इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस ने की गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दोनों लैपटॉप पुलिस ने जब्त किया है. वहीं, आरोपी को नोटिस देकर थाने से जमाना दे दी गई है. इस मामले में कथित पत्रकार के अखबार की जानकारी भी पुलिस जनसंपर्क विभाग से मांग कर कड़ी कार्रवाई करेगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक